‘वीरांवाली’ के सेट पर मनी होली
होली का त्योहार ही ऐसा है कि इसके आने के पूर्व ही मस्ती छाने लगती है। भला टीवी के कलाकार भी इससे कैसे अछूते रह सकते हैं। ‘वीरांवाली’ के सेट पर 18 मार्च को नजारा ही बदला हुआ था। सिमी बनी गरिमा भटनागर और पायल बनी इतिश्री सिंह ने होली खेलना शुरू कर दी। वे रंग से भरी बाल्टियाँ लेकर एक-दूसरे पर डाल रही थीं। उन्होंने अपने साथियों को भी नहीं छोड़ा और उनको भी गुलाल लगाया।