गोल्ड अवार्ड की यादगार शाम
टीवी पुरस्कार समारोह भी किसी फिल्मों के पुरस्कार से कम नहीं है। इसकी मिसाल है गोल्ड अवार्ड। 22 सितंबर की शाम यह पुरस्कार स्वामी विवेकानंद इंटरनेशनल कंवेनशन सेंटर मॉरीशस में प्रदान किए गए। इस पुरस्कार समारोह में टीवी कलाकारों की उपस्थिति इसकी सफलता को दर्शाती है। इस शो का संचालन अमन वर्मा और मंदिरा बेदी ने किया। इस अवसर पर कई स्टार्स ने परफॉर्म किया।