शनिवार, 19 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. वेबदुनिया विशेष 2011
  4. »
  5. शिक्षक दिवस विशेष
  6. शिक्षक आधी सदी
Written By WD

शिक्षक आधी सदी

गफूर स्नेही

टीचर्स डे
ND
साइकिल हाथ में
छाते के साथ में
कपड़े की थैली है
उजली मटमैली है
कंधे पर बैग है
वही मंथर वेग है
खाना-पानी संग है
उड़ा हुआ रंग है
अफसर से तंग है
नीति कर्म में जंग है
गांव तो चाहता है
विभाग न चाहता है
बदली की धमकी है
सरपंच की घुड़की है
बच्चे कहते हैं
रोक देंगे रस्ते हैं
माएं दुआ देती
बहुएं घूंघट लेती
निवृत्ति में बरस
चार बाकी बस
प्रमोशन न चाहते
ऊंचाई न चाहते
ये जमीन आन की
वे हांके आसमान की
शिक्षक आधी सदी
नेकी एक न बदी।