गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अफगानिस्तान में तालिबान
  4. Afghanistan Crisis Live Updates: 19 August
Written By
Last Updated : गुरुवार, 19 अगस्त 2021 (11:44 IST)

Afghanistan Crisis Live Update: तालिबान ने भारत से आयात-निर्यात पर लगाई रोक

Afghanistan Crisis Live Update: तालिबान ने भारत से आयात-निर्यात पर लगाई रोक - Afghanistan Crisis Live Updates: 19 August
काबुल। अफगानिस्तान में तालिबान के खिलाफ कई गुट एकजुट हो रहे हैं। पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल गनी एक बार फिर देश वापस आने की तैयारी कर रहे हैं। अफगानिस्तान से जुड़ी हर जानकारी...


11:37 AM, 19th Aug
-लुफ्थांसा एयरलाइंस का दूसरा विमान एयरबस ए-340 उज्बेकिस्तान की राजधानी ताशकंद से अफगानिस्तान के लगभग 280 लोगों को लेकर जर्मनी के फ्रैंकफर्ट पहुंचा है।
-ताशकंद हवाई अड्डे के एक कर्मचारी ने स्पूतनिक को बताया कि लुफ्थांसा एयरलाइंस का एयरबस ए-340 विमान ताशकंद के हवाई अड्डे से फ्रैंकफर्ट के लिए रवाना हुआ है। विमान में अफगानिस्तान के लगभग 280 लोग सवार हैं।
-ताशकंद से लोगों के पहले समूह को बुधवार रात जर्मनी भेजा गया था।
-अफगानिस्तान से जर्मनी भाग रहे शरणार्थियों के लिए ताशकंद एक पारगमन केंद्र के रूप में कार्य करता है।

09:13 AM, 19th Aug
-काबुल से भारतीयों को निकालने के लिए आज भी जा सकता है वायुसेना का C-17 विमान।
-मंगलवार को 150 लोगों को भारत लाया गया था।
-अफगानिस्तान के हालात पर भारत की नजर।
 

09:02 AM, 19th Aug
-अफगानिस्तान पर कब्जा करने के बाद तालिबान भले ही दावा कर रहा हो कि वह क्रूरता नहीं दिखाएगा, लेकिन अब उसकी हकीकत सामने आती जा रही है।
-अफगानिस्तान छोड़ने के लिए काबुल एयरपोर्ट पहुंच रहे लोगों पर तालिबान के दहशतगर्द कोड़े बरसा रहे हैं। 
-काबुल एयरपोर्ट पर गुरुवार रात फिर से फायरिंग हुई है। हालांकि, बताया जा रहा है कि ये फायरिंग भीड़ को कंट्रोल करने के लिए अमेरिकी सैनिकों ने चेतावनी के तौर पर की है।

08:58 AM, 19th Aug
-अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने कहा कि वह अफगानिस्तान में अमेरिकी सैनिकों को तब तक रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जब तक कि वहां से हर अमेरिकी को निकाला नहीं जाता है।

08:52 AM, 19th Aug
-अफगानिस्तान पर कब्जा करने के बाद तालिबान ने भारत से सभी तरह के आयात-निर्यात पर लगाई रोक।
-फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गेनाइजेशन (FIEO) के डायरेक्टर जनरल डॉ. अजय सहाय के मुताबिक तालिबान ने फिलहाल पाकिस्तान के ट्रांजिट रूट्स से होने वाली सभी कार्गो मूवमेंट पर रोक लगा दी है।
-अफगानिस्तान से ड्राई फ्रूट्स, शाहजीरा और प्याज जैसी चीजों का आयात होता है।
-भारत, अफगानिस्तान को चीनी, फार्मास्यूटिकल्स, चाय, कॉफी और मसाले समेत कई चिजों का निर्यात करता है।

08:51 AM, 19th Aug
-अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद देश से पलायन करने के पश्चात संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में शरण लेने वाले पूर्व राष्ट्रपति अशरफ गनी ने बुधवार को कहा कि वह देश लौटने के लिए बातचीत कर रहे हैं।
-गनी ने फेसबुक पर अपने वीडियो पोस्ट में वह शांति से तालिबान को सत्ता हस्तांतरित करना चाहते थे, लेकिन मुझे मेरी मर्जी के विपरीत अफगानिस्तान से निकाल दिया गया।
-उन्होंने कहा कि मुझे बताया गया था कि तालिबान काबुल में हैं। हमारे बीच एक समझौता था कि तालिबान काबुल में प्रवेश नहीं करेगा, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने ऐसा किया। मैं फांसी नहीं चाहता, क्योंकि एक राष्ट्रपति के रूप में मैं अफगानिस्तान का सम्मान हूं। मैं मौत से नहीं डरता।
-उन्होंने कहा, 'सुरक्षा बलों ने मुझे बताया कि मेरे खिलाफ साजिश की गयी थी। गत रविवार को मैं हमेशा की तरह अपने कार्यालय में था। इसी दिन दोपहर में मैं काबुल में स्थिति का आकलन करने के लिए रक्षा मंत्रालय गया। अचानक मेरे सुरक्षाकर्मी एक बड़ी साजिश को विफल करने के लिए पहुंचे और मुझे वहां से बाहर निकाला।'