सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. टी-20 विश्व कप 2024
  3. टी-20 विश्व कप न्यूज़
  4. virat kohli form biggest concern for india, india vs england t20 world cup semi final guyana
Last Updated : गुरुवार, 27 जून 2024 (21:47 IST)

IND vs ENG : विराट कोहली एक बार फिर फ्लॉप, भारत के लिए बढ़ी मुश्किलें

Virat Kohli ind vs eng hindi news
India vs England T20 World Cup Semi Final : ग्रुप स्टेज के मैचों में विराट के 3 पारियों में सिर्फ 5 रन बनाने के बाद फैन्स को लगा था कि बड़े मैच का खिलाड़ी है बड़े मैचों में वापसी करेगा, Super 8 में जलवा बिखेरेगा लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. गयाना में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे सेमी फाइनल मैच में इंग्लैंड ने गेंदबाजी का फैसला किया और फिर एक बार विराट कोहली पावरप्ले में ही 9 रन बनाकर पावेलियन  लौट गए. उन्हें Reece Topley ने आउट किया.

इस से पहले Super 8 मैच में उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ 24 गेंदों में 24 रन बनाए थे, बांग्लादेश के खिलाफ 37 रन और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वे शून्य पर आउट हो चुके थे. उनका फॉर्म भारतीय फैन्स के लिए दिन पे दिन एक चिंता का विषय बना जा रहा है.
 
अगर भारतीय टीम फाइनल में प्रवेश करती है तो उनका साउथ अफ्रीका के खिलाफ फॉर्म में आना बेहद जरुरी हो जाएगा, तभी उनकी मदद से भारतीय टीम अपना दूसरा टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीत पाएगी.




ये भी पढ़ें
IND vs ENG : निराशा से भरे विराट कोहली को राहुल द्रविड़ ने दी सांत्वना, Video हुआ वायरल