गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. टी-20 विश्व कप 2024
  3. टी-20 विश्व कप न्यूज़
  4. South Africa wins a low scoring thriller to defeat Srilanka by 6 wickets
Written By WD Sports Desk
Last Updated : सोमवार, 3 जून 2024 (23:41 IST)

छोटे स्कोर के रोमांचक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को 6 विकेट से हराया

छोटे स्कोर के रोमांचक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को 6 विकेट से हराया - South Africa wins a low scoring thriller to defeat Srilanka by 6 wickets
टी-20 विश्वकप के चौथे मुकाबले में सोमवार को एनरिक नॉर्टजे सात रन पर चार विकेट की घातक गेंदबाजी और उसके बाद हाइनरिक क्लासन नाबाद (19) क्विंटन डिकॉक (20) रनों की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को छह विकेट से हरा दिया है।

बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों को 77 रनों के छोटे स्कोर हासिल करने में अपने धैर्यपूर्ण कौशल का प्रदर्शन करना पड़ा। दक्षिण अफ्रकी की भी शुुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने दूसरे ओवर में रीज़ा हेंड्रिक्स (4) का विकेट गवां दिया। इसके बाद पांचवें ओवर में कप्तान एडन मारक्रम (12) रन बनाकर पवेलियन लौट गये। 11वें ओवर में क्विंटन डिकॉक (20) के रूप में दक्षिण अफ्रीका का तीसरा विकेट गिरा। उस समय दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 51 रन था। बीच-बीच में श्रीलंकाई गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी का मुजाहिरा करते हुए दक्षिण अफ्रीका को छोटे स्कोर के लक्ष्य के लिये भी फंसाये रखा।

ट्रिस्टन स्टब्स (13) आउट होने वाले दक्षिण अफ्रीका के चौथे बल्लेबाज थे। हाइनरिक क्लासन (19) और डेविड मिलर छह रन बनाकर नाबाद रहे। डेविड मिलर ने 16वें ओवर की दूसरी गेंद पर चौका लगाकर दक्षिण अफ्रीका को जीत दिलाई। श्रीलंका की ओर से वानिंदु हसरंगा ने दो विकेट लिये। नुवान तुषारा और दसून शानका ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

इससे पहले दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों ने श्रीलंका की पूरी टीम को 19.1 ओवर में 77 के न्यूनतम स्कोर पर धराशायी कर दिया था।

आज यहां ग्रुप डी मुकाबले में टॉस जीतकर श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही उसने चौथे ओवर की पहली गेंद पर पथुम निसंका (3) का विकेट गवां दिया। उन्हें ऑटनील बार्टमैन ने क्लासन के हाथों कैच आउट कराया। आठवें ओवर में कुसल मेंडिस (19) रन बनाकर आउट हुये। उन्हें एनरिक नॉर्टजे स्टब्स के हाथों कैच आउट कराया।

इसके बाद तो दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों के आगे श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने हथियार डाल दिये। कामिंडु मेंडिस (11), एंजलो मैथ्यूज (16) दसून शानका (9), चरिथ असलंका (6), कप्तान वानिंदु हसरंगा सहित चार बल्लेबाज शून्य पर आउट हुये। महीश थीक्षणा सात रन बनाकर नाबाद रहे। श्रीलंका की पूरी टीम 19.1 ओवर में 77 रन पर ढ़ेर हो गई।

दक्षिण अफ्रीका की ओर से एनरिक नॉर्टजे ने चार विकेट लिये। कगिसो रबाडा और केशव महाराज ने दो-दो विकेट चटाये। ऑटनील बार्टमैन ने एक बल्लेबाज को आउट किया।गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन करने वाले एनरिक नॉर्टजे को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया।
ये भी पढ़ें
T20I World Cup: अफगानिस्तान ने युगांडा को 125 रनों से रौंदा