गुरुवार, 4 जुलाई 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. टी-20 विश्व कप 2024
  3. टी-20 विश्व कप न्यूज़
  4. David Wiese the one man army of Namibia played for South Afica once
Written By WD Sports Desk
Last Updated : सोमवार, 3 जून 2024 (16:10 IST)

दक्षिण अफ्रीका के लिए खेल चुके इस ऑलराउंडर ने दिलाई नामीबिया को सुपर ओवर में जीत

नामीबिया की पहली T20I World Cup जीत के पीछे भी था डेविड विसे का हाथ

दक्षिण अफ्रीका के लिए खेल चुके इस ऑलराउंडर ने दिलाई नामीबिया को सुपर ओवर में जीत - David Wiese the one man army of Namibia played for South Afica once
NAM vs OMA नामीबिया के लिए आज ओमान के खिलाफ जीत के हीरो रहे डेविड विसे कभी दक्षिण अफ्रीका के लिए क्रिकेट खेलते थे। नामीबिया ने पहली बार टी-20 विश्वकप में साल 2021 में भाग लिया था और डेविड विसे की बदौलत ही उनको इस टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत मिली थी।

उन्होंने नामीबिया से ऊंची रैंकिंग नीदरलैंड्स के खिलाफ 40 गेंद का सामना करते हुए चार चौके और पांच छक्के जमाये थे। उनका यह पहला अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक था, उनकी इस पारी ने कुछ ही मिनट में मैच का पासा ही पलट दिया था।

अनुभवी विसे दक्षिण अफ्रीका के लिये भी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं, साल 2013 में दक्षिण अफ्रीका टीम की ओर से उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ पहला टी-20 खेला था।दक्षिण अफ्रीका के लिए वह 24 टी-20 अंतरराष्ट्रीय खेल चुके हैं।इसमें कुछ मैच 2014 में खेले गए टी-20 विश्वकप के भी शामिल है।

साल 2015 में वह भारत के खिलाफ गांधी मंडेला सीरीज में भी खेलने वाले थे। लेकिन चोट के कारण उनकी जगह एल्बी मोर्कल ने ले ली। वीसे को अभ्‍यास मैच के दौरान अपनी गेंद पर कैच लपकते समय चोट लगी थी और ऑपरेशन कराना पड़ा।

 नामीबिया ने ओमान को हराया

रुबेन ट्रंपलमन 21 रन पर चार विकेट और डेविड वीजा तीन विकेट के हरफनमौला प्रदर्शन के साथ यान फ्रारायलिंक (45) रनों की बेहतरीन पारी से नामीबिया ने ग्रुप बी में टी-20 विश्वकप के तीसरे मैच में 109 रन पर टाई हुए मैच के सुपर ओवर में ओमान पर जीत दर्ज की है।

रविवार रात यहां नामीबिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी ओमान की टीम को नामीबिया के गेंदबाजों ने शानदार गेेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 19.4 ओवर में 109 रन पर सिमेट दिया। बल्लेबाजी करने उतरी ओमान की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने 10 रन पर अपने तीन विकेट गवां दिये। उसके बाद जीशान मकसूद (22) और खालिद केल (34) रन ने पारी संभालने का प्रयास किया। अयान खान (15) और शकील अहमद (11) रन बनाकर आउट हुये।

नामीबियाई गेंदबाजों के आगे ओमान का कोई भी बल्लेबाज नहीं टिक सका। छह बल्लेबाज दहाई आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सके। नामीबिया की ओर से रुबेन ट्रंपलमन ने चार विकेट लिये। डेविड वीजा को तीन विकेट मिले। एरार्ड इरास्मस ने दो और बर्नार्ड स्कोल्ट्ज ने एक बल्लेबाज को आउट किया।
110 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नामीबिया की टीम की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और उसने पहले ही ओवर में माइकल वैन लिंगेन (शून्य) का विकेट गवां दिया। निकोलस डेविन (24), कप्तान एरार्ड इरास्मस (13), जेन ग्रीन (शून्य) पर आउट हुये। यान फ्रारायलिंक ने सर्वाधिक 45 रनों की पारी खेली। ओमान की गेंदबाजों ने नामीबिया के बल्लेबाजों खुलकर बल्लेबाजी नहीं कर दी और नामीबिया निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 109रन बनाकर मैच टाई करने में सफल रही। ओमान की ओर से मेहरान खान ने तीन विकेट लिये। बिलाल खान, आकिब इल्यास और अयान खान ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

सुपर ओवर में डेविड विसे ने गेंद और बल्ले से किया कमाल

इसके बाद हुये सुपर ओवर में डेविड वीजा के ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए पहले सुपर ओवर की चार गेंदों पर 13 रन बनाए और फिर गेंदबाजी में 21 रन का बचाव करते हुए केवल 10 रन दिए। इससे पहले मैच के दौरान उन्होंने ओमान के तीन विकेट लिए थे तथा नाबाद नौ रन भी बनाये थे। ओमान के लिए दाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज मेहरान खान ने बेहतरीन प्रदर्शन हुए डेथ ओवरों में तीन विकेट लिए। नामीबिया को अंतिम ओवर में सिर्फ पांच रन की जरूरत थी, लेकिन मेहरान ने दो विकेट लेते हुए केवल चार रन दिए और मैच को सुपर ओवर तक पहुंचा दिया। हालांकि सुपर ओवर में नामीबिया ने ओमान पर जीत दर्ज की। डेविड विजा ने उनके शानदान प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच से नावाजा गया।
ये भी पढ़ें
गौतम गंभीर ने किया खुलासा, 'बनना चाहते हैं टीम इंडिया का कोच'