• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. टी-20 विश्व कप 2024
  3. टी-20 विश्व कप न्यूज़
  4. Sanjay Manjrekar chose Hardik Pandya over Shivam Dubey for T20 World Cup 2024
Written By WD Sports Desk
Last Updated : शनिवार, 1 जून 2024 (18:38 IST)

T20 World Cup 2024 : मांजरेकर ने ऑल राउंडर में शिवम के मुकाबले हार्दिक पंड्या को चुना, बताई ये वजह

T20 World Cup 2024 : मांजरेकर ने ऑल राउंडर में शिवम के मुकाबले हार्दिक पंड्या को चुना, बताई ये वजह - Sanjay Manjrekar chose Hardik Pandya over Shivam Dubey for T20 World Cup 2024
T20 World cup 2024 News : टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया अपना आगाज 5 अप्रैल को आयरलैंड के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी लेकिन उस से पहले टीम इंडिया के प्लेइंग 11 को लेकर चर्चा की जा रही है, ख़ास कर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) और शिवम दुबे (Shivam Dube) को लेकर। दोनों ही टीम में ऑल राउंडर की भूमिका निभाते हैं। हार्दिक पंड्या की टी20 वर्ल्ड कप में सिलेक्शन को लेकर आलोचना की गई थी क्योंकि उनका आईपीएल में प्रदर्शन बिलकुल भी अच्छा नहीं रहा था लेकिन टीम ने उन्हें अपना उपकप्तान चुना, इस से साफ़ पता चलता है कि टीम मैनेजमेंट उनमे अपना विश्वास रखती है।



भारत के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने हार्दिक को लेकर कहा कि वे अंतरराष्ट्रीय इवेंट में उनके सिद्ध रिकॉर्ड के कारण, USA और कैरेबियाई द्वीपों में टी 20 विश्व कप के लिए शिवम दुबे के स्थान पर हार्दिक पंड्या को चुनेंगे। 2016 में भारतीय टीम में आने के बाद से पांड्या ने सभी फॉर्मेट में एक ऑल राउंडर के रूप में अच्छा प्रदर्शन किया, हालांकि 2018 में एशिया कप में पीठ की चोट और 2019 विश्व कप में सर्जरी के कारण वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं दे पाए और 2021 टी 20 विश्व कप में वह सिर्फ एक बल्लेबाज के रूप में खेले जहां भारत सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंच पाया।

उनके टी20 करियर की बात करें तो उन्होंने 92 मैच में 25.43 की एवरेज और 139.83 स्ट्राइक रेट से 1348 रन बनाए हैं और साथ ही 73 विकेट भी चटकाए हैं जिसमे उनका बेस्ट 4/16 रहा है। 
 
मांजरेकर ने कहा "मेरा वोट हमेशा हार्दिक पांड्या को जाएगा। मुझे पता है कि उनका आईपीएल अच्छा नहीं रहा, लेकिन भारत द्वारा खेले गए पिछले टी20 वर्ल्ड कप को देखो। एडिलेड में इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी मैच में, भारत ने अपने पहले 10 ओवर में 62 रन बनाए थे, इसके बाद हार्दिक पांड्या ने 190 की स्ट्राइक रेट के साथ 30 या 33 गेंदों में लगभग 60 रन बनाए। जब टी20 वर्ल्ड कप और मार्की इवेंट्स की बात आती है, तो आप उन खिलाड़ियों का समर्थन करते हैं जो बड़े मंच पर शानदार प्रदर्शन करते हैं। मेरे लिए, यह हमेशा हार्दिक पांड्या या ऋषभ पंत को शिवम दुबे जैसे लोगों से आगे रखेगा जब तक कि हम शिवम दुबे को बड़े मंच पर प्रदर्शन करते नहीं देखते।"


 
गेंदबाजी पर पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने कहा कि पंड्या पांचवें गेंदबाज के रूप में नहीं खेल सकते
 
मांजरेकर ने कहा,“हार्दिक पांड्या आपके 5वें गेंदबाज नहीं हो सकते. मुझे लगता है कि भारत के पास छठे गेंदबाज के रूप में हार्दिक पांड्या होना चाहिए क्योंकि उन्होंने इतनी गेंदबाजी की है और सभी फिटनेस समस्याओं के साथ . इसलिए मैं स्पिन पर थोड़ा अधिक ध्यान देना चाहूंगा, क्योंकि जब आप भारत की सीम गुणवत्ता को देखते हैं, तो वहां ज्यादा गहराई नहीं है. अगर मोहम्मद शमी होते तो भारत के गेंदबाजी आक्रमण का स्वरूप पूरी तरह से बदल जाता। इसलिए, जब आपके पास स्पिनिंग के कुछ अच्छे विकल्प हों, तो मैं अतिरिक्त स्पिनर के लिए जाना पसंद करूंगा"
ये भी पढ़ें
भारत ने बांग्लादेश को 61 रनों से हराकर T20I विश्वकप का अभ्यास मैच जीता