गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. टी-20 विश्व कप 2024
  3. टी-20 विश्व कप न्यूज़
  4. India drubs Bangladesh by sixty one runs in T20I World CUp warm up match
Written By
Last Modified: शनिवार, 1 जून 2024 (23:55 IST)

भारत ने बांग्लादेश को 61 रनों से हराकर T20I विश्वकप का अभ्यास मैच जीता

अभ्यास मैच में भारत ने बांग्लादेश को 61 रन से रौंदा

भारत ने बांग्लादेश को 61 रनों से हराकर T20I विश्वकप का अभ्यास मैच जीता - India drubs Bangladesh by sixty one runs in T20I World CUp warm up match
INDvsBANG टी20 विश्वकप के खिताब पर दूसरी बार कब्जे के इरादे से निकले भारतीयों ने शनिवार को अपने एकमात्र अभ्यास मैच में बांग्लादेश को 61 रनों से रौंद दिया।अभ्यास मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुये भारत ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 182 रन बनाये जिसके जवाब में बांग्लादेश की 19.5 ओवर में नौ विकेट पर 121 रन ही बना सकी।

पूरे मैच में भारतीयों के आगे बांग्लादेश किसी भी विभाग में नहीं टिके। ऋषभ पंत ने मात्र 32 गेंदो में चार चौके और चार छक्के की मदद से 53 रन ठोके वहीं आखिरी ओवरों में बल्लेबाजी करने उतरे हार्दिक पांड्या ने 23 गेंदों में दो चौके और चार छक्के की बदौलत 40 रन की नाबाद पारी खेली। शिवम दुबे (14) अपने अंदाज के अनुरुप छाप छोड़ने में विफल रहे वहीं संजू सैमसन भी अपने हाथ दिखाने में सफल नहीं हुये।

विस्फोटक सूर्य कुमार यादव अपने चिरपरिचित अंदाज से खेले और 18 गेंदों में चार चौकोे की मदद से 31 रन बनाकर लौटे। रोहित शर्मा ने 23 रन बनाये।

कप्तान रोहित शर्मा ने 20 ओवर के खेल में अपने आठ गेंदबाजों को हाथ खोलने का मौका दिया। अनियमित गेंदबाज शिवम दुबे ने भी दो विकेटों पर हाथ साफ किया वहीं अर्शदीप ने दो महत्वपूर्ण विकेट झटके।जसप्रीत बुमराह,अक्षर पटेल,हार्दिक पांडया और रविंद्र जडेजा ने एक एक विकेट बांटे। बांग्लादेश की ओर से महमूदउल्लाह (40) और शाकिब उल हसन (28) ही कुछ समय तक भारतीय आक्रमण के सामने टिक सके।(एजेंसी)
ये भी पढ़ें
दिनेश कार्तिक ने अपने 39वें जन्मदिन पर प्रतिस्पर्धी क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लिया