• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. टी-20 विश्व कप 2024
  3. टी-20 विश्व कप न्यूज़
  4. South Africa annihilates Afghanistan by 9 wickets to steer into T20I World Cup Final
Written By WD Sports Desk
Last Updated : गुरुवार, 27 जून 2024 (08:38 IST)

9 विकेट से अफगानिस्तान को रौंदकर दक्षिण अफ्रीका T20I WC फाइनल में पहुंचा

9 विकेट से अफगानिस्तान को रौंदकर दक्षिण अफ्रीका T20I WC फाइनल में पहुंचा - South Africa annihilates Afghanistan by 9 wickets to steer into T20I World Cup Final
AFGvsSA अफगानिस्तान को 9 विकेटों से हराकर दक्षिण अफ्रीका ने टी-20 विश्वकप फाइन में जगह बना ली। यह पहली बार हुआ है जब दक्षिण अफ्रीका ने किसी भी विश्वकप के फाइनल में जगह बनाई हो। दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला अब भारत बनाम इंग्लैंड के विजेता के साथ 29 जून को होगा।

सिर्फ 57 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम ने शुरुआत में सजग शुरुआत की लेकिन टूर्नामेंट के सबसे सफल गेंदबाज फजलह फारूकी के सामने क्विंटन डि कॉक बोल्ड हो गए।

इसके बाद कप्तान मार्कर्म और रीजा हैंड्रिक्स ने 8.5 ओवर में यह लक्ष्य पा लिया। दक्षिण अफ्रीका ने 60 रन बनाए और कप्तान मार्करम ने 21 गेंदो में 4 चौको के साथ 23 रन बनाए और रीजा हैंड्रिक्स ने 25 गेंदो में 29 रन बनाए जिसमें 3 चौके और 1 छक्का शामिल था।

इससे पहले टी-20 विश्वकप सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ  अफगानिस्तान 12 ओवर भी नहीं खेल पाई और महज 56 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। यह किसी भी टी-20 विश्वकप सेमीफाइनल का सबसे कम स्कोर है। इससे पहले साल 2009 में वेस्टइंडीज की टीम श्रीलंका के खिलाफ 101 रनों पर 9 विकेट के स्कोर पर सिमटी थी।
टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम से सिर्फ ओमरजाई ही 10 के आंकड़े तक पहुंच पाए। पहले पॉवरप्ले में 6 विकेट गंवा चुकी अफगानिस्तान की टीम को लय में लाने के लिए कप्तान राशिद ने 2 चौके लगाए लेकिन शम्सी के 1 ओवर में 2 विकेट से अफगान फिसलते चले गए। इसके बाद राशिद भी नोर्त्जे की एक बेहतरीन गेंद पर बोल्ड हो गए।

दक्षिण अफ्रीका की ओर से सिर्फ केशव महाराज ने विकेट नहीं निकाले। मार्को जानसेन ने 16 रन देकर 3 तो तबरेज शम्सी ने 6 रन देकर 3 विकेट लिए। कगीसो रबाडा ने 14 रन देकर 2 तो एनरिच नोर्त्जे ने 7 रन देकर 2 विकेट लिए।