सोमवार, 14 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. टी-20 विश्व कप 2024
  3. टी-20 विश्व कप न्यूज़
  4. Indian Company Amul to sponsor South Africa and United States of America in T20I World Cup
Written By WD Sports Desk
Last Updated : बुधवार, 8 मई 2024 (15:59 IST)

T20I World Cup में भारतीय कंपनी Amul होगी दक्षिण अफ्रीका की स्पॉन्सर

T20I World Cup में भारतीय कंपनी Amul होगी दक्षिण अफ्रीका की स्पॉन्सर - Indian Company Amul to sponsor South Africa and United States of America in T20I World Cup
भारतीय दुग्ध उत्पाद निर्माता अमूल जून में टी20 विश्व कप के दौरान संयुक्त राष्ट्र अमेरिका और दक्षिण अफ्रीका टीम का प्रायोजक होगा । दोनों टीमों के क्रिकेट बोर्ड ने बृहस्पतिवार को यह ऐलान किया।अमेरिका एक जून से हो रहे टूर्नामेंट में सह मेजबान के तौर पर पदार्पण करेगा। टूर्नामेंट में सेमीफाइनल और फाइनल समेत कई मुकाबले वेस्टइंडीज में होंगे।

विश्व कप का पहला मैच एक जून को अमेरिका और कनाडा के बीच होगा।अमूल पहले भी नीदरलेंड, दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान का प्रायोजक रह चुका है। अमूल दूध अब अमेरिका में भी बेचा जाता है।
अमूल के प्रबंध निदेशक जयेन मेहता ने एक बयान में कहा ,‘‘ अमूल दूध की गुणवत्ता से अमेरिकी क्रिकेट टीम दुनिया भर में दिल जीत सकेगी। हम टीम को आगामी टी20 विश्व कप के लिये शुभकामना देते हैं।’’

दक्षिण अफ्रीका के प्रायोजन के बारे में उन्होंने कहा ,‘‘ अमूल 2019 वनडे श्रृंखला और 2023 वनडे विश्व कप से दक्षिण अफ्रीकी टीम से जुड़ा है। इस साझेदारी को आगे बढाने में हमें गर्व हो रहा है । हम उन्हें टी20 विश्व कप के लिये शुभकामना देते हैं।’’दक्षिण अफ्रीका को तीन जून को श्रीलंका से पहला मैच खेलना है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
BCCI Press Conference में हार्दिक पांड्या को बताया गया टीम इंडिया का सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर