गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. टी-20 विश्व कप 2024
  3. टी-20 विश्व कप न्यूज़
  4. Bumrah is 1000 times better bowler than me says Kapil Dev india vs south africa t20 world cup final
Written By WD Sports Desk
Last Updated : शनिवार, 29 जून 2024 (18:18 IST)

बुमराह हैं मुझसे 1000 गुना बेहतर गेंदबाज : कपिल देव

भारत को 1983 में पहला विश्व कप खिताब दिलाने वाले 65 वर्षीय कपिल ने मौजूदा राष्ट्रीय टीम के फिटनेस स्तर की भी प्रशंसा की

बुमराह हैं मुझसे 1000 गुना बेहतर गेंदबाज : कपिल देव - Bumrah is 1000 times better bowler than me says Kapil Dev india vs south africa t20 world cup final
India vs South Africa T20 World Cup Final 2024 : भारत के पहले विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) ने कहा कि जब वह गेंदबाजी करते थे, तब से तुलना की जाए तो जसप्रीत बुमराह उनसे 1000 गुना बेहतर गेंदबाज हैं।
 
बुमराह मौजूदा टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, उन्होंने अब तक 23 ओवर में 11 विकेट चटकाए हैं।


 
कपिल ने ‘पीटीआई वीडियो’ से कहा, ‘‘बुमराह मुझसे 1000 गुना बेहतर गेंदबाज हैं। ये युवा हमसे कहीं बेहतर हैं। हमारे पास अधिक अनुभव था। वे बेहतर हैं।’’
 
बुमराह को इस समय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज माना जाता है। भारत के लिए 26 टेस्ट खेल चुके इस गेंदबाज ने 159 विकेट चटकाए हैं। वह 89 वनडे में 149 विकेट और 68 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 85 विकेट झटक चुके हैं।
 
कपिल ने अपने करियर का समापन 434 टेस्ट विकेट के विश्व रिकॉर्ड के साथ किया था और उन्हें अब तक के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों में से एक माना जाता है। उन्होंने 253 वनडे विकेट भी लिए हैं।
 
भारत को 1983 में पहला विश्व कप खिताब दिलाने वाले 65 वर्षीय कपिल ने मौजूदा राष्ट्रीय टीम के फिटनेस स्तर की भी प्रशंसा की।
 
उन्होंने कहा, ‘‘खिलाड़ी बहुत अच्छे हैं। उत्कृष्ट हैं। वे अधिक फिट हैं। वे बहुत अधिक मेहनती हैं। वे शानदार हैं।’’  (भाषा)

ये भी पढ़ें
INDvsSA: भारत ने विश्वकप जीता, दक्षिण अफ्रीका को 7 रनों से हराया