• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. टी-20 विश्व कप 2022
  4. Rohit Sharma facepalms after a humiliating defeat against England
Written By
Last Modified: गुरुवार, 10 नवंबर 2022 (18:52 IST)

इंग्लैंड से करारी हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा का रुआंसा चेहरा हुआ वायरल

इंग्लैंड से करारी हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा का रुआंसा चेहरा हुआ वायरल - Rohit Sharma facepalms after a humiliating defeat against England
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का उदासीन चेहरा ट्विटर पर तब वायरल होने लगा जब टीम एडिलेड में इंग्लैंड से 10 विकेटों से हार गई, इसके साथ ही इस तस्वीर को उस तस्वीर से भी जोड़ा गया जब भारत 2019 वनडे विश्वकप का सेमीफाइनल हारा था।
भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में गुरुवार को इंग्लैंड के हाथों मिली 10 विकेट की शर्मनाक हार के बाद कहा कि भारतीय गेंदबाजी का स्तर बेहद निराशाजनक रहा।

रोहित ने कहा, “आज का दिन बहुत निराशाजनक रहा। हमने इस स्कोर तक पहुंचने के लिये अंत में अच्छी बल्लेबाजी की। हमारी गेंदबाजी का स्तर निराशाजनक था, हम उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे।”
इंग्लैंड ने पाकिस्तान के साथ फाइनल में जगह बनाने के लिये भारत को 10 विकेट से मात दी। भारत ने इंग्लैंड को 169 रन का लक्ष्य दिया, जिसे जॉस बटलर और एलेक्स हेल्स की जोड़ी ने चार ओवर रहते हुए हासिल कर लिया।

उन्होंने कहा, “यह नॉकआउट मैचों में दबाव को सहने की क्षमता पर निर्भर करता है। इन सब खिलाड़ियों ने यह समझने के लिये काफी मैच खेले हैं। आईपीएल मैचों में भी दबाव में खेला है, तो यह शांत रहने पर निर्भर करता है। हमने शुरुआत में कुछ गलतियां कीं, लेकिन इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों को श्रेय देना होगा। वह बहुत अच्छा खेले। हम जानते थे कि विकेट के दाईं और बाईं ओर रन बनाना आसान था।”

रोहित की टीम सुपर-12 के ग्रुप-2 की अंक तालिका के शीर्ष पर रही थी। उन्होंने अपने चार मुकाबलों में जीत दर्ज की थी जबकि एक में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।
रोहित ने टूर्नामेंट में भारत के सफर के बारे में कहा कि जब उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ पहला मैच जीता था तब टीम ने अपनी क्षमता दिखाई थी। बंगलादेश के विरुद्ध मुकाबला थोड़ा चुनौतीपूर्ण था, लेकिन भारत ने संयम के साथ अपनी योजनाओं पर अमल किया।

भारतीय कप्तान ने कहा, “हम आज अपनी योजनाओं पर अमल नहीं कर सके और जब आप ऐसा नहीं करते तो आप संकट में होते हैं।”
ये भी पढ़ें
6 ओवर में सिर्फ 38 रन, पहले पॉवरप्ले में रक्षात्मक रवैए के कारण भारतीय ओपनर्स सवालों के घेरे में