गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. टी-20 विश्व कप 2021
  3. टी-20 विश्व कप न्यूज
  4. Quinton de kock pays price for not Kneeling down for black lives matter
Written By
Last Updated : मंगलवार, 26 अक्टूबर 2021 (17:09 IST)

Black Lives Matter के लिए घुटने टेकने से किया मना तो दक्षिण अफ्रीका ने टीम से निकाला कीपर को

Black Lives Matter के लिए घुटने टेकने से किया मना तो दक्षिण अफ्रीका ने टीम से निकाला कीपर को - Quinton de kock pays price for not Kneeling down for black lives matter
दुबई: क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के रंगभेद के खिलाफ मैदान पर खिलाड़ियों के घुटने टेकने के निर्देश के बाद दक्षिण अफ्रीकाई टीम में तनाव पैदा हो गया है। दरअसल इस फैसले को टीम के स्टार एवं इंफॉर्म विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंडन डी कॉक के आज यहां वेस्ट इंडीज के खिलाफ टी-20 विश्व कप का अहम मुकाबला न खेलने से जोड़ कर देखा जा रहा है।

डी कॉक ना तो चोटिल हैं और ना ही आउट ऑफ फॉर्म हैं, बावजूद इसके वह अपनी मर्जी से प्लेइंग इलेवन (एकादश) में शामिल नहीं हुए हैं। कप्तान तेम्बा बावुमा ने बेशक इसके पीछे निजी कारण का हवाला दिया हो, लेकिन सीएसए के रंगभेद के खिलाफ सभी खिलाड़ियों के मैदान पर घुटने टेकने के निर्देश के बाद डी कॉक ने मैच न खेलने का फैसला लिया है, हालांकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है।

सीएसए ने मंगलवार को एक विज्ञप्ति में कहा, “ हम सर्वसम्मति से एक निर्देश जारी करने पर सहमत हुए हैं जो मैच शुरू होने से पहले मैदान पर रंगभेद के खिलाफ सभी खिलाड़ियों के घुटने टेकने से संबंधित है। ” समझा जाता है कि बोर्ड ने सोमवार की रात को यह निर्णय लिया था और मंगलवार को एक विज्ञप्ति जारी करते हुए इसकी घोषणा की।

पहले भी निजी मसला बताकर कॉक ने नहीं टेके थे घुटने

उल्लेखनीय है कि डी कॉक ने इस वर्ष सेंट लूसिया में वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान 12 जून को एक ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में घुटने न टेकने के पीछे की वजह बताने से इनकार कर दिया था। उन्होंने कहा था, “ यह मेरा निजी मसला है। मैं इसे अपने तक सीमित रखूंगा। यह मेरी व्यक्तिगत राय है। हर किसी का अपना-अपना निर्णय है, किसी को कुछ भी करने के लिए मजबूर नहीं किया जाना चाहिए। मैं चीजों को इसी तरह देखता हूं। ”

बाउचर ने कहा था हर मैच में नहीं करेंगे दिखावा

वहीं ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ आंदोलन की शुरुआत के वक्त दक्षिण अफ्रीकाई टीम ने भी घुटनों पर बैठने से इनकार कर दिया था। खुद टीम के मुख्य कोच मार्क बाउचर ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा था कि वह इस आंदोलन का समर्थन करते हैं, लेकिन वह हर मैच में घुटनों पर बैठकर इसका दिखावा नहीं करना चाहते, पर अब दक्षिण अफ्रीकाई क्रिकेट बोर्ड ने इसका समर्थन करने का ऐलान किया है। इसके तहत अब खिलाड़ी हर मैच से पहले घुटने पर बैठेंगे। उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में भारतीय खिलाड़ी भी रंगभेद के खिलाफ मैच से पहले घुटनों पर बैठे थे।

यह मैच दक्षिण अफ्रीका के लिए काफी जरूरी था लेकिन फिर भी बोर्ड ने कॉक के इस कदम के कारण उनको अंतिम ग्यारह में शामिल नहीं किया।

दक्षिण अफ्रीका इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 विकेट से हार गई थी। इस मैच में डि कॉक अच्छी लय में नजर आ रहे थे लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से बोल्ड हो गए थे। उनके आउट होने के बाद कोई भी बल्लेबाज टिक कर नहीं खेल सका था। वेस्टइंडीज जैसी टीम के खिलाफ कॉक जैसे खिलाड़ी का ना होना निश्चित तौर पर दक्षिण अफ्रीका को खल सकता है।

दक्षिण अफ्रीका की टीम में क्विंटन डिकॉक ने ख़ुद को अनुपलब्ध करार किया है इसलिए उनकी जगह रीज़ा हेंड्रिक्स खेलेंगे। इस वाक्ये पर कॉक के विरोध और समर्थन में ट्विटर पर कई ट्वीट्स देखने को मिले।

इससे पहले दक्षिण अफ़्रीका ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ आईसीसी टी 20 विश्व कप के ग्रुप एक मुकाबले में मंगलवार को टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया। वेस्टइंडीज़ की टीम में  एक बदलाव किया है और ओबेद मकॉए की जगह हेडन वॉल्श को अपना पहला विश्व कप मैच मौका मिला।

टीमें

दक्षिण अफ़्रीका: 1 रीज़ा हेंड्रिक्स, 2 तेम्बा बावूमा (कप्तान), 3 एडन मारक्रम, 4 रैसी वान डेर डुसेन , 5 डेविड मिलर, 6 हेनरिक क्लासेन, 7 कैगिसो रबादा , 8 केशव महाराज, 9 ड्वेन प्रिटोरियस, 10 एनरिक नोर्त्जे , 11 तबरेज़ शम्सी

वेस्टइंडीज़: 1 एविन लुईस, 2 लेंडल सिमंस, 3 क्रिस गेल, 4 निकोलस पूरन, 5 शिमरॉन हेत्माएर र, 6 कीरोन पोलार्ड (कप्तान), 7 आंद्रे रसेल , 8 ड्वेन ब्रावो, 9 अकील हुसैन, 10 हेडन वॉल्श जूनियर, 11 रवि रामपॉल
ये भी पढ़ें
'यह खेल लोगों को जोड़ने के लिए है, 'पाक कीपर रिजवान ने भी किया भारतीय गेंदबाज शमी का समर्थन