मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. टी-20 विश्व कप 2021
  3. टी-20 विश्व कप न्यूज
  4. Mathew Hayden feels captaincy will be important in India vs Pakistan clash
Written By
Last Updated : गुरुवार, 21 अक्टूबर 2021 (17:25 IST)

भारत पाक मैच पर बात रखते रखते धोनी पर निशाना साध दिया हेडन ने

भारत पाक मैच पर बात रखते रखते धोनी पर निशाना साध दिया हेडन ने - Mathew Hayden feels captaincy will be important in India vs Pakistan clash
कराची: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने कहा है कि रविवार को दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच बहुप्रतीक्षित टी20 विश्व कप मुकाबले के दौरान नेतृत्वक्षमता की भूमिका महत्वपूर्ण होगी।

पाकिस्तान की टीम के साथ बल्लेबाजी सलाहकार के रूप में काम कर रहे हेडन ने कहा कि इस बड़े मुकाबले में गलती की गुंजाइश काफी कम होगी इसलिए मैच के नतीजे में नेतृत्वक्षमता की भूमिका अहम होगी।

हेडन ने महेंद्र सिंह धोनी और इयोन मोर्गन का उदाहरण दिया जिन्होंने सफलता के साथ अपनी अपनी इंडियन प्रीमियर लीग फ्रेंचाइजी की अगुआई की जबकि उनका व्यक्तिगत प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं था।

हेडन ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘‘उनका व्यक्तिगत प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं था जितना उनके पिछले आंकड़े बताते हैं लेकिन जिस तरह उन्होंने अपने खिलाड़ियों की अगुआई की और स्वयं को ढाला उसने यूएई के हालात में उनकी टीमों को आईपीएल फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि आगामी मैचों में नेतृत्वक्षमता महत्वपूर्ण होगी क्योंकि यूएई के हालात में गलती की गुंजाइश काफी कम होगी और वहां हालात आसान नहीं होंगे।’’

हेडन ने कहा कि पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को नेतृत्वकर्ता और शीर्ष बल्लेबाज के रूप में इस मैच में भूमिका निभानी होगी।

उन्होंने कहा, ‘‘कप्तान और बल्लेबाज के रूप में उस पर अतिरिक्त दबाव होगा क्योंकि उसे निशाना बनाया जाएगा और सभी उस पर हावी होने का प्रयास करेंगे। बाबर को बल्लेबाज और कप्तान की अपनी भूमिका निभानी होगी।’’

पिछले कुछ वर्षों से भारतीय क्रिकेट पर करीबी नजर रखने वाले हेडन का मानना है कि पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ा खतरा लोकेश राहुल और ऋषभ पंत होंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने लोकेश राहुल को प्रगति करते हुए देखा है और वह पाकिस्तान के लिए बड़ा खतरा होगा। मैंने उसे लड़के से प्रगति करते हुए देखा है। मैंने उसका संघर्ष और छोटे प्रारूप में उसका दबदबा देखा है।’’

हेडन ने कहा, ‘‘मैंने ऋषभ पंत को भी देखा है, वह कैसे गेंदबाजी आक्रमण को ध्वस्त करता है क्योंकि उसे मौका मिला है और वह चीजों को उसी तरह देखता है। ’’

भारत के खिलाफ मुकाबले में पाकिस्तान रहेगा जीत का दावेदार: हेडन

इस विश्व कप के लिए पाकिस्तान के बल्लेबाजी सलाहकार बने हेडन ने ईमानदार स्वीकारोक्ति में कहा,''मैंने अपने सपने में भी कभी नहीं सोचा था कि मैं पाकिस्तानी ड्रेसिंग रूम का हिस्सा बनूंगा। ''हेडन ने साथ ही कहा,''हालांकि विश्व कप का रिकॉर्ड भारत के पक्ष में है लेकिन अंतिम फैसला इस बात पर निर्भर करेगा कि मैच के दिन कौन सी टीम चुनौती को संभालती है और मुझे विश्वास है कि हमारे खिलाड़ी मैच के दबाव के बावजूद काफी सहज हैं। ''

उन्होंने कहा,''जब आप इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हैं तो आप पर स्पष्ट रूप से दबाव रहता है लेकिन यह दबाव तब तक रहता है जितनी आप इसे होने देने कि अनुमति देते हैं। आपकी तैयारियां हैं, आपका अनुभव है और आपका मौका इतिहास बनाने का अवसर बन चुका है। मेरा महसूस करना है कि हमारे खिलाड़ी इस मौके का इन्तजार कर रहे हैं और उन्हें सिर्फ मैच खेलने का इन्तजार है। ''

हेडन का मानना है कि दबाव सबसे ज्यादा कप्तान बाबर आजम पर होगा एक बल्लेबाज और एक कप्तान के तौर पर लेकिन उन्हें लगता है कि बाबर इस चुनौती के लिए तैयार होंगे। उन्होंने कहा कि एक टीम इस मुकाबले को नहीं ले उड़ेगी बल्कि कड़ा संघर्ष होगा। अच्छी कप्तानी महत्वपूर्ण होगी। बाबर यह भूमिका निभाने की क्षमता रखते हैं। बल्लेबाज के तौर पर वह एक प्रीमियम खिलाड़ी हैं जिनका विकेट लेना हर टीम चाहेगी।

दक्षिण अफ्रीका से अभ्यास मैच हारने के बावजूद हेडन को विश्वास है कि पाकिस्तान के पास भारत की गेंदबाजी से निपटने के लिए मजबूत बल्लेबाजी लाइन अप है। पाकिस्तान के टॉप आर्डर जिसमें बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और फखर जमान शामिल हैं पर पाकिस्तान को मजबूत स्कोर देने की क्षमता है।

गौरतलब है कि इस बार मैथ्यु हेडन पाक टीम के बल्लेबाजी सलाहकार है और महेंद्र सिंह धोनी भारतीय टीम की ओर से मेंटर की भूमिका निभाते हुए नजर आ रहे हैं।

मैथ्यू हेडन आईपीएल के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स में धोनी की कप्तानी में खेल भी चुके हैं। ऐसे में भारत पाक मैच को देखने का एक नजरिया यह भी है कि कौन सा मेंटर अपनी टीम के लिए ज्यादा फायदेमंद साबित होता है।
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान से होने वाले मुकाबले से पहले जरा भी बैचेन नहीं है कोहली, फोटो अपलोड कर बताया