मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. टी-20 विश्व कप 2021
  3. टी-20 विश्व कप न्यूज
  4. india vs pakistan t20 world cup 2021 hardik pandya sent for scan after hit on the shoulder by shaheen afridi
Written By
Last Modified: सोमवार, 25 अक्टूबर 2021 (08:06 IST)

T20 World Cup 2021 : पाकिस्तान से मिली शर्मनाक हार के बाद टीम इंडिया को एक और झटका, हार्दिक ने बढ़ाई कोहली की चिंता

Virat Kohli
दुबई। टी-20 वर्ल्‍ड कप के अपने पहले ही मैच में भारत को पाकिस्‍तान (India vs Pakistan) के हाथों 10 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। विश्‍व कप के इतिहास में पाकिस्‍तान के हाथों भारत को पहली बार हार मिली है।

टी-20 वर्ल्‍ड कप के अपने पहले ही मैच बड़ी हार से टीम इंडिया को झटका लगा है। मैच के बाद हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya Injury) ने भी विराट कोहली (Virat Kohli) की चिंता को बढ़ा दिया है। भारत को पंड्या के रूप में बड़ा झटका लग सकता है।

भारत के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पंड्या को पाकिस्तान के खिलाफ टी20 विश्व कप के मैच के दौरान कंधे में चोट लग गई जिसके बाद वह फील्डिंग के लिये नहीं उतरे।

उनकी जगह ईशान किशन ने फील्डिंग की। पंड्या की चोट की गंभीरता का पता नहीं चल सका है लेकिन उन्हें एहतियातन स्कैन के लिये भेजा गया है। बीसीसीआई की मीडिया टीम ने कहा कि हार्दिक पंड्या को बल्लेबाजी के दौरान दाहिने कंधे में चोट लगी। वे स्कैन के लिए गए हैं। भारत को अब अगला मैच 31 अक्टूबर को न्यूजीलैंड से खेलना है।
ये भी पढ़ें
ओपनर्स से लेकर गेंदबाज, इन तीनों के कारण मिली पाक से करारी हार