शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. टी-20 विश्व कप 2021
  3. टी-20 विश्व कप न्यूज
  4. India and England to get loggerheads in the warm up match
Written By
Last Updated : सोमवार, 18 अक्टूबर 2021 (11:27 IST)

टी-20 क्रिकेट की टॉप 2 टीम, भारत इंग्लैंड अभ्यास मैच में आज होंगी आमने सामने

टी-20 क्रिकेट की टॉप 2 टीम, भारत इंग्लैंड अभ्यास मैच में आज होंगी आमने सामने - India and England to get loggerheads in the warm up match
दुबई: टी20 विश्व कप में टीम के अभियान से शुरू होने से पहले सोमवार को इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले अभ्यास मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली की नजरें ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की लय और बल्लेबाजी क्रम को सही करने पर होगी। भारतीय टीम को सोमवार को इंग्लैंड के बाद बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच खेलना है।

टीम के सभी खिलाड़ी हाल ही में समाप्त हुई आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) का हिस्सा थे। ऐसे में कोहली के खिलाड़ियों के लिए मैच अभ्यास कोई समस्या नहीं है, लेकिन 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ टूर्नामेंट में अपने शुरुआती मैच से पहले उनकी कोशिश सही संयोजन बनाने की होगी।

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम प्रबंधन उन खिलाड़ियों को मौका देना चाहेगा जिनकी जगह अंतिम एकादश में पक्की नहीं है। ऐसे खिलाड़ियों को बल्लेबाजी या गेंदबाजी के लिए और अधिक मौके देने की कोशिश होगी ताकि उनकी मौजूदा फॉर्म के बारे में बेहतर जानकारी मिल सके।

इशान-राहुल में से ओपनर कौन?

ओपनर के तौर पर उप-कप्तान रोहित शर्मा का स्थान पक्का है जबकि उनके साथी के तौर पर इशान किशन और लोकेश राहुल के बीच किसी एक को चुनना कठिन विकल्प होगा। इन अभ्यास मैचों में इन्हीं दोनों को पारी का आगाज करने का मौका मिल सकता है ताकि यह देखा जा सके की कौन बेहतर लय में है। राहुल हालांकि इसके लिए बड़े दावेदार होंगे क्योंकि उनके पास दबाव के मैच खेलने का अनुभव है। उन्होंने आईपीएल के 14वें सत्र में 138.80 के स्ट्राइक रेट से 626 रन (30 छक्कों सहित)  बनाये है।

किशन ने भी आईपीएल में मुंबई इंडियन्स के आखिरी दो मैचों में लगातार तेज-तर्रार अर्धशतक लगाकर लय में आने के संकेत दिये। उन्होंने इन दोनों मैचों में पारी का आगाज किया था राहुल अगर पारी का आगाज करते है तो किशन मध्यक्रम में छठे स्थान पर हार्दिक को कड़ी टक्कर देंगे। हार्दिक और किशन दोनों का हालांकि आईपीएल के यूएई चरण में प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। हार्दिक की गेंदबाजी भी एक बड़ा मुद्दा होगा। इस बात की संभावना कम है कि वह गेंदबाजी करेंगे।

स्पिन विभाग में भी कड़ी प्रतिस्‍पर्धा

ऐसे में यह देखना भी दिलचस्प होगा कि अगर वह टीम का हिस्सा है तो विकेटकीपर ऋषभ पंत से पहले बल्लेबाजी करेंगे या बाद में। स्पिन गेंदबाजी विभाग में रवींद्र जडेजा का टीम में स्थान पक्का है। अगर वरुण चक्रवर्ती फिट रहते है तो टीम में उनका स्थान भी लगभग पक्का है। तीसरे स्पिनर के लिए लेग स्पिनर राहुल चाहर और ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के बीच मुकाबला होगा।

तेज गेंदबाजी की कमान भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह को मिलने की उम्मीद है, लेकिन अगर टीम दो स्पिनरों के साथ उतरने का फैसला करती है तो टीम में शार्दुल ठाकुर को जगह मिल सकती है। इंग्लैंड को जोस बटलर के साथ आक्रामक बल्लेबाजी करने वाले जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो से उम्मीद होगी।

आईपीएल के प्रदर्शन को पैमाना रखे तो लियाम लिविंगस्टोन और डेविड मलान जैसे कुछ बल्लेबाज यहां संघर्ष कर सकते है। कप्तान इयोन मोर्गन कप्तान के तौर पर कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए शानदार रहे है लेकिन वह टूर्नामेंट में बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके।

वहीं इंग्लैंड इस बार अपने कुछ प्रमख खिलाड़ी बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर के बिना यह टी-20 विश्वकप खेलने उतरी थी। भारत के खिलाफ अभ्यास मैच में इंग्लैंड भी अपनी अंतिम एकादश पर पुनर्विचार करेगा। इंग्लैंड के लिए सबसे चिंताजनक बात उनके कप्तान इयॉन मॉर्गन का खराब फॉर्म है।टी-20 क्रिकेट की शीर्ष दो टीमों के बीच यह मुकाबला शानदार रहेगा।

भारत ने इंग्लैंड से जीती थी 3-2 से सीरीज

मार्च महीने में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेली गई टी-20 सीरीज में भारत ने इंग्लैंड को 3-2 से मात दी थी।

श्रृंखला में भारतीय टीम के प्रदर्शन से दिखा कि उसकी टी20 विश्व कप की तैयारियां सही दिशा में आगे बढी जिसने दो बार पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए सीरीज जीती। अंतिम टी-20 में टीम ने श्रृंखला में चौथी बार टॉस गंवाया लेकिन इसके बावजूद टी20 अंतरराष्ट्रीय में इंग्लैंड के खिलाफ अपना सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया।

इस सीरीज में विराट कोहली ने 231 रन, श्रेयस अय्यर ने 121 रन और शार्दुल ठाकुर ने 8 विकेट झटके जिसके कारण भारत नंबर 1 टी-20 टीम इंग्लैंड के खिलाफ सफल हो पाया।

टीम:

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, वरुण चक्रवर्ती, राहुल चाहर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी , भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पांड्या।

इंग्लैंड: इयोन मोर्गन (कप्तान), जेसन रॉय, सैम बिलिंग्स, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, जोस बटलर (विकेटकीपर), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मोइन अली, टॉम कुरेन, क्रिस जॉर्डन, डेविड विली, क्रिस वोक्स, टाइमल मिल्स, आदिल राशिद , मार्क वुड।

मैच भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा।
ये भी पढ़ें
बांग्लादेश के फैंस को मायूस करने वाला यह स्कॉटिश ऑलराउंडर पहले था अमेजन का डिलीवरी ब्वॉय