विधि : सबसे पहले मैदा, कोको पावडर, सोडा व बेकिंग पावडर को चारों को एक साथ मिला कर मैदे की चलनी से छान लें। अब अंडे को फोड़ लें, इसमें शक्कर व तेल मिला कर हल्का होने तक फेंटें।
तत्पश्चात इसमें मैदा, कोको, सोडा व बेकिंग पावडर का छना हुआ मिश्रण एवं दही डालें। 25-30 मिनट तक 200 सेंटीग्रेड तक बेक करें। लजीज चॉकलेट केक को आइसिंग से सजाकर पेश करें।