• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वीमेन कॉर्नर
  3. चाइल्ड केयर
  4. unique baby girl names
Written By WD Feature Desk
Last Updated : गुरुवार, 22 मई 2025 (18:08 IST)

बेटी के लिए ये नाम हैं परंपरा और सुंदरता का संगम, चुनिए लाड़ली के लिए अपनी पसंद का नाम

unique baby girl names
unique baby girl names : जब घर में नन्हीं परी आती है, तो माता-पिता की खुशी का ठिकाना नहीं रहता। इस खुशी के साथ एक और प्यारा काम आता है - अपनी बेटी के लिए एक ऐसा प्यारा और अर्थपूर्ण नाम चुनना जो उसकी पहचान बने। आज के समय में हर कोई अपने बच्चे के लिए कुछ अनोखा, आधुनिक और साथ ही भारतीय संस्कृति से जुड़ा नाम खोजना चाहता है। अगर आप भी अपनी लाडली के लिए ऐसे ही यूनिक नाम की तलाश में हैं, तो यह लेख आपके लिए है। आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही खूबसूरत नामों के बारे में, जो न सिर्फ सुनने में अच्छे लगते हैं, बल्कि गहरे अर्थ भी समेटे हुए हैं।

वारुणी (Vaaruni): यह नाम जल के समान निर्मलता और पवित्रता का प्रतीक है। जैसे जल जीवन का आधार है और निर्मल होता है, वैसे ही आपकी बेटी का जीवन भी शुद्ध और पवित्र हो। यह नाम देवी लक्ष्मी से भी जुड़ा है, जो धन और समृद्धि की देवी हैं।
अवनी (Avani): इस नाम का अर्थ है 'धरती'। धरती जो सभी को धारण करती है, पोषण देती है और सहनशीलता का प्रतीक है। यह नाम आपकी बेटी में धैर्य, स्थिरता और दूसरों के प्रति प्रेम जैसे गुणों को विकसित करने की प्रेरणा देता है।
व्योमा (Vyoma): 'आकाश' को व्योम कहा जाता है। व्योमा नाम असीमित संभावनाओं, विशालता और स्वतंत्रता का प्रतीक है। अपनी बेटी को यह नाम देकर आप उसे आकाश की तरह ऊँची उड़ान भरने और बिना किसी सीमा के अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रेरित कर सकते हैं।
भव्या (Bhavya): इस नाम का अर्थ है 'भव्य', 'शानदार' या 'दिव्य'। यह नाम आपकी बेटी के जीवन में भव्यता, गरिमा और सकारात्मकता लाने का प्रतीक है। एक ऐसा नाम जो उसके व्यक्तित्व में चमक और आकर्षण जोड़े।
पावनी (Pavani): 'पवित्र' या 'शुद्ध करने वाली' यह नाम आपकी बेटी के चरित्र में पवित्रता, निष्ठा और दूसरों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने की क्षमता को दर्शाता है।
अनुभूति (Anubhuti): इस नाम का अर्थ है 'अनुभव' या 'एहसास'। यह नाम दर्शाता है कि आपकी बेटी जीवन के अनुभवों से सीखेगी और उनमें गहराई लाएगी। यह संवेदनशीलता, समझ और ज्ञान की प्रतीक है।


ये भी पढ़ें
माइग्रेन से राहत चाहते हैं? सुबह की ये 10 आदतें तुरंत दूर कर सकती हैं सरदर्द