गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. रेसिपी
  3. मीठे पकवान
  4. How to make dry fruit milkshake at home
Written By

घर में कैसे बनाएं ड्राई फ्रूट शेक

घर में कैसे बनाएं ड्राई फ्रूट शेक - How to make dry fruit milkshake at home
dry fruit shake
 
सामग्री : 8-10 खजूर (बारीक कटे), पाव कप काजू, पाव कप बादाम, पाव कप पिस्ता, पाव कप किशमिश, 3 कप दूध (उबला और ठंडा किया हुआ), 2-3 अंजीर (बारीक कटे), स्वादानुसार शकर, 2-3 केसर के लच्छे, आधा चम्मच इलायची पाउडर, 
 
आसान विधि :
 
- सबसे पहले आधा कप दूध लेकर उसमें सभी ड्राई फ्रूट्स डालें और मिक्सी में घुमा लें। 
 
- जब सभी मेवे अच्छी तरह मिक्स हो जाए तब शकर और शेष बचा दूध डालकर मिक्सी में एक जैसा फेंट लें। 
 
- अब गिलास में 1-2 आइस क्यूब डालें और तैयार ड्राई फ्रूट शेक सर्व करें। 
 
- घर पर तैयार किया गया यह हेल्दी, रिफ्रेशिंग और टेस्टी ड्राई फ्रूट शेक आपके लिए फायदेमंद होगा। 

ये भी पढ़ें
प्रेशर कुकर में न पकाएं ये 5 चीजें