1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. व्यंजन
  4. »
  5. मीठे पकवान
  6. ड्रायफ्रूट्‍स पुडिंग
Written By WD

ड्रायफ्रूट्‍स पुडिंग

हैपी न्यू ईयर स्वीट्स
ND

सामग्री :
मक्खन 250 ग्राम, शक्कर 100 ग्राम, अखरोट 100 ग्राम, मेवे 100 ग्राम, लिक्विड ग्लूकोज 25 ग्राम, आटा 150 ग्राम।

विधि :
पुडिंग पैन पर मक्खन लगा लें। अखरोट व अन्य मेवों को बारीक काटकर अलग रख दें। मक्खन में शक्कर मिला लें और सभी सामग्रियों को डालकर भलि-भांति मिलाएं।

अब मिश्रण को पुडिंग पैन में डालें और ठीक से समतल करके फैलाएं। उसे ग्रीसप्रूफ पेपर से ढंकें। आधे घंटे तक डबल बॉयलर में भाप से पकाएं। थोड़ी-थोड़ी देर में देखते रहें। पानी कम हो जाए तो ऊपर से और डाल दें। गर्मागर्म नट्स पुडिंग परोसें।