1. लाइफ स्‍टाइल
  2. रोमांस
  3. फ्रेंडशिप डे
  4. friendship day 2025 wishes
Written By WD Feature Desk
Last Modified: शनिवार, 2 अगस्त 2025 (15:20 IST)

ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे... फ्रेंडशिप डे पर बेस्ट फ्रेंड्स को भेजें ये दिल छू लेने वाली इमोशनल विशेस

friendship day 2025 wishes
Happy Friendship Day Wishes: दोस्ती, इंसान के जीवन का सबसे खूबसूरत और सच्चा रिश्ता है। इसमें न खून का रिश्ता होता है, न कोई औपचारिक बंधन, फिर भी यह रिश्तों की दुनिया में सबसे मजबूत और गहरा नाता बन जाता है। दोस्ती में वह अपनापन होता है, जो हर मुश्किल में सहारा बनता है और हर खुशी में सबसे पहले साथ खड़ा रहता है। फ्रेंडशिप डे इसी अनमोल रिश्ते का त्योहार है, जो हमें यह याद दिलाता है कि हमारे जीवन में दोस्तों का क्या महत्व है। इस दिन हर कोई अपने दोस्तों को स्पेशल महसूस कराने के लिए शुभकामनाएं, तोहफे और यादगार पल साझा करता है।
 
अगर आप भी अपने बेस्ट फ्रेंड को फ्रेंडशिप डे पर कुछ ऐसा भेजना चाहते हैं, जो सीधे दिल तक पहुंचे, तो इमोशनल और सच्चे शब्दों में कही गई शुभकामनाएं सबसे अच्छा तरीका हैं। यहां हम आपके लिए लाए हैं फ्रेंडशिप डे 2025 पर भेजने के लिए बेहतरीन और दिल को छू लेने वाली विशेस, जो आपके दोस्त को यह एहसास दिलाएंगी कि वह आपके लिए कितना खास है।
 
फ्रेंडशिप डे विशेस-

गिले-शिकवे अगर हों भी तो क्या,
दोस्ती में ये भी जायज़ है यारा।
चल मुस्कुरा दे एक बार फिर से,
तेरे बिना सूनी है ये दुनियादारी सारा।
 
तेरी दोस्ती की हर बात खास है,
तेरे बिना ये दिल उदास है।
फ्रेंडशिप डे पर सिर्फ एक वादा कर,
अब कभी न होंगे हम अलग एक पल भर।
 
हर मोड़ पे तेरा साथ चाहिए,
जीवन की हर रात में तेरी बात चाहिए।
कितनी भी हो नाराज़गी,
पर दोस्ती में वही जज़्बात चाहिए।
 
तेरे साथ बिताया हर लम्हा अनमोल था,
तेरे बिना हर जश्न अधूरा सा डोल था।
चल फिर से करें वही पागलपन,
क्योंकि दोस्ती से प्यारा न कोई क़ोल था।
 
तेरे बिना ये दिल ना बहलता है,
हर हँसी तुझसे ही सजता है।
रूठने की अब छोड़ बात,
फ्रेंडशिप डे पर मिलकर बढ़ाएं साथ।
 
दूरी सही नहीं जाती अब और,
हर दिन तुझ बिन लगता है थोड़ा कम जोर।
गले लग जा, भूल जा शिकवे सारे,
फ्रेंडशिप डे है, बना लें इसे फिर से प्यारे।
 
तेरा गुस्सा भी लगे मीठा सा,
तेरी बातें हैं जैसे कोई गीत सा।
कसम इस फ्रेंडशिप डे की दोस्त,
अब दूरियां हों खत्म, ये दिल फिर से एक हो जरा।
 
शिकायतें भी हैं, अपनापन भी,
कुछ गिले हैं, पर प्यार अनगिनत भी।
तेरे बिना अधूरी सी लगती है ज़िंदगी,
फ्रेंडशिप डे पर बस तेरा साथ चाहिए अभी।
 
तेरी हँसी का असर अब भी है दिल पर,
तेरी बातें गूंजती हैं अब भी कानों के अंदर।
चल अब रूठना छोड़ दे दोस्त,
क्योंकि तुझ जैसा नहीं कोई इस संसार में और।
 
फ्रेंडशिप डे का मतलब है माफ़ करना,
गिले-शिकवे दूर कर फिर से गले लगाना।
तेरे बिना अधूरी है मेरी हर बात,
चल फिर से करते हैं दोस्ती की नई शुरुआत।