• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Stock market, Sensex, Nifty, BSE
Written By
Last Modified: मुंबई , सोमवार, 20 जून 2016 (16:58 IST)

एफडीआई नीति में बदलाव से बाजार ने लगाई छलांग

एफडीआई नीति में बदलाव से बाजार ने लगाई छलांग - Stock market, Sensex, Nifty, BSE
मुंबई। सरकार के देश में रोजगार के अवसर बढ़ाने तथा और अधिक प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) आकर्षित करने के उद्देश्य से एफडीआई नीति में बदलाव की घोषणा से उत्साहित विदेशी निवेशकों की मजबूत लिवाली से आज सेंसेक्स और निफ्टी दोनों को पंख लग गए।
 
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 241.01 अंक अर्थात् 0.91 फीसदी की छलांग लगाकर करीब आठ माह के उच्चतम स्तर 26,866.92 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 68.30 अंक यानी 0.84 फीसदी उछलकर 08 जून के उच्चतम स्तर 8,238.50 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 18 कंपनियों में लिवाली जबकि शेष 12 में बिकवाली दर्ज की गई।
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में यहां हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में एफडीआई नीति में ढील देते हुए खाद्य उत्पाद, प्रसारण तथा हवाई सेवा में शत-प्रतिशत एफडीआई की अनुमति दे दी है। इसके अलावा फार्मा, सुरक्षा एजेंसी, रक्षा तथा एकल ब्रांड खुदरा कारोबार में एफडीआई के नियमों में भी बड़े बदलाव किए गए हैं। इससे उत्साहित निवेशकों की लिवाली से सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी देखी गई।
 
इसके अलावा ब्रिटेन के यूरोपीय संघ में शामिल रहने या नहीं रहने पर गुरुवार को होने वाले जनमत संग्रह से पहले कराए गए सर्वेक्षण में ब्रिटेन के संघ में बने रहने के अनुमान से विदेशी बाजारों में लौटी तेजी से भी घरेलू बाजार को समर्थन मिला। ब्रिटेन का एफटीएसई शुरुआती कारोबार में ही 2.77 प्रतिशत चढ़ गया। जापान का निक्की 2.34, हांगकांग का हैंगसैंग 1.69, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.42 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.12 फीसदी मजबूत रहा।
 
इस दौरान एफएमसीजी समूह की 0.06 फीसदी गिरावट को छोड़कर बीएसई के शेष 19 समूहों में तेजी रही। आईटी समूह के शेयर सर्वाधिक दो फीसदी चढ़े। इसके अलावा रियल्टी, कैपिटल गुड्स, धातु, ऑटो, इंडस्ट्रियल्स, टेक और दूरसंचार समूह में भी 1.98 फीसदी तक की बढ़त रही। बीएसई में कुल 2,783 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,386 में तेजी और 1,192 में मंदी रही जबकि 208 के भाव स्थिर रहे। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
विलय के विरोध में 13 जुलाई को बैंकों की हड़ताल