रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Stock market
Written By
Last Updated :मुंबई , बुधवार, 11 अक्टूबर 2017 (11:14 IST)

बाजार ने पकड़ी रफ्तार, सेंसेक्स 32,000 अंक पार

बाजार ने पकड़ी रफ्तार, सेंसेक्स 32,000 अंक पार - Stock market
मुंबई। शेयर बाजारों में तेजी का रुख जारी है और शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 104 अंक चढ़कर 32,000 अंक के आंकड़े को पार कर गया। ब्रोकरों के अनुसार वैश्विक बाजारों में मजबूती के संकेत हैं। 
 
इसी बीच महत्वपूर्ण आर्थिक आंकड़े जारी होने से पहले खुदरा निवेशकों और घरेलू सांस्थानिक निवेशकों ने अपनी स्थिति को भी व्यापक बनाया है। इससे बाजारों में तेजी की धारणा देखी गई है। उल्लेखनीय है कि गुरुवार को अगस्त के लिए औद्योगिक उत्पादन और सितंबर के लिए मुद्रास्फीति के आंकड़े आने हैं।
 
रुपए में सुधार ने भी बाजार को समर्थन दिया है। बंबई शेयर बाजार का 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 104.02 अंक यानी 0.32% चढ़कर 32,028.43 पर खुला है। पिछले 3 सत्रों के कारोबार में इसमें 332.38 अंक की बढ़त देखी गई है। इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 40.50 अंक यानी 0.40% सुधरकर 10,057.45 अंक पर खुला है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
हैवानों ने सौतेले बेटे से कराया बलात्कार, सिर काटकर पिया खून...