सीबीएसई ने माना, गुड़गांव के रायन स्कूल में हुआ सुरक्षा से खिलवाड़
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय में पेश किए अपने जवाब में केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने स्वीकार किया कि गुरुग्राम (गुड़गांव) के रायन स्कूल में सुरक्षा के साथ खिलवाड़ हुआ है।
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों स्कूल के शौचालय में दूसरी कक्षा के छात्र प्रद्युम्न ठाकुर की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में 42 वर्षीय बस कंडेक्टर अशोक कुमार को हिरासत में भी लिया गया था। सीबीएसई ने कहा कि निश्चित ही सुरक्षा के साथ खिलवाड़ हुआ है।
सीबीएसई ने अदालत को बताया कि स्कूल ने अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई, अपनी तरफ से पुलिस में एफआईआर भी दर्ज नहीं कराई। साथ ही स्कूल चारदीवारी भी टूटी हुई पाई गई।
अपने जवाब में सीबीएसई ने कहा कि स्कूल में विद्यार्थियों और स्टाफ के अलग शौचालय नहीं है। छात्रों के लिए पीने का साफ पानी भी स्कूल में मौजूद नहीं है। इसके साथ ही जहां सीसीटीवी कैमरे लगे थे, वे काम नहीं कर रहे थे।