रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Pradyumna Murder Case, Ryan International School
Written By
Last Modified: मंगलवार, 12 सितम्बर 2017 (00:23 IST)

प्रद्‍युम्न मर्डर केस में सबूत नष्ट करने का प्रयास

प्रद्‍युम्न मर्डर केस में सबूत नष्ट करने का प्रयास - Pradyumna Murder Case, Ryan International School
गुरुग्राम। गुरुग्राम में रेयान इंटरनेशनल स्कूल परिसर में सात वर्षीय स्कूली छात्र प्रद्‍युम्न की निर्मम हत्या के संबंध में गुरुग्राम पुलिस ने स्कूल के दो शीर्ष अधिकारियों को आज गिरफ्तार किया और कहा कि मामले में सबूत नष्ट करने का प्रयास किया गया।
 
पुलिस ने रेयान इंटरनेशनल स्कूल समूह के लीगल हैड फ्रांसिस थॉमस और एचआर हैड जेयस थॉमस को गिरफ्तार किया। इन्हें सोहना की अदालत में पेश किया गया था, जिसने उन्हें दो दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया।
 
गुरुग्राम के पुलिस आयुक्त संदीप खिरवार ने कहा कि मामले की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) का मानना है कि मामले में सबूतों से छेड़छाड़ की गयी।
 
खिरवार ने कहा, ‘एसआईटी ने सोहना अदालत को बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि सबूतों को नष्ट किया गया। बच्चा जहां मृत पाया गया था, वहां घटनास्थल से खून के धब्बों को धोने का प्रयास किया गया। उसकी पानी की बोतल और बैग पर लगे खून के निशान को मिटाने का प्रयास किया गया। कुछ अन्य सबूतों से भी छेड़छाड़ की गई।’
 
खिरवार ने कहा कि आरोप पत्र दायर करते वक्त स्कूल प्रबंधन या किसी अन्य कर्मचारी के इसमें संलिप्त पाए जाने पर उनके खिलाफ हम लोग उचित धाराएं लगाएंगे। हरियाणा पुलिस के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कानून प्रबंधन मोहम्मद अकील ने भी अपराध स्थल का दौरा किया था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
ट्रम्प ने लिया आतंकियों की पनाहगाह के सफाए का प्रण