सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. share market
Written By
Last Modified: मंगलवार, 8 जनवरी 2019 (17:31 IST)

लगातार तीसरे दिन बढ़त में रहा शेयर बाजार

लगातार तीसरे दिन बढ़त में रहा शेयर बाजार - share market
मुंबई। अधिकतर विदेशी बाजारों से मिले मजबूत संकेतों के बीच बैंकिंग, दूरसंचार तथा स्वास्थ्य समूहों में हुई लिवाली के दम पर मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन हरे निशान में बंद हुए।
 
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 130.77 अंक की बढ़त में 35,980.93 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 30.35 अंक की तेजी के साथ 10,802.15 अंक पर बंद हुआ।
 
विश्लेषकों के मुताबिक अमेरिका और चीन के बीच व्यापार समझौते को लेकर शेयर बाजार में उत्साह बना हुआ है। इस साल ब्याज दर बढ़ाने के निर्णय में नरमी बरतने के अमेरिकी फेडरल रिजर्व के संकेत से भी निवेश धारणा को मजबूती मिली है। हालांकि, इस बीच हुई मुनाफावसूली के दबाव में शेयर बाजारों में बढ़त सीमित रही।
 
जर्मनी के औद्योगिक उत्पादन के नकारात्मक आंकड़ों का दबाव वहां के शेयर बाजार पर रहा और जर्मनी का डैक्स मात्र 0.01 फीसदी की तेजी में रहा। ब्रिटेन का एफटीएसई 0.46 प्रतिशत की बढ़त में रहा।
 
एशियाई बाजारों में मुनाफावसूली के कारण मिलाजुला रुख रहा। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.58 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.26 प्रतिशत की गिरावट में बंद हुआ, जबकि जापान का निक्की 0.82 और हांगकांग का हैंगशैंग 0.15 प्रतिशत की तेजी में बंद हुआ। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
मणिशंकर पर भाजपा का पलटवार, खुद ही बता दें राम का जन्म कहां हुआ था...