• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Sensex crossed Share market
Written By
Last Modified: मुंबई , बुधवार, 7 सितम्बर 2016 (11:39 IST)

बाजार में बहार, सेंसेक्स 29,000 के पार

बाजार में बहार, सेंसेक्स 29,000 के पार - Sensex crossed Share market
मुंबई। शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन बढ़त बरकरार रही और बंबई शेयर बाजार का सूचकांक बुधवार के शुरुआती कारोबार में लगभग 90 अंक चढ़कर 29,000 के महत्वपूर्ण स्तर के ऊपर चला गया। ऐसा विदेशी कोषों के सतत प्रवाह के बीच चौतरफा लिवाली के मद्देनजर हुआ।
 
सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 89.82 अंक या 0.30 प्रतिशत चढ़कर 29,067.84 पर पहुंच गया। सूचकांक में पिछले 2 सत्रों में 554.54 अंकों की बढ़त दर्ज हुई थी। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक 22.65 अंक या 0.25 प्रतिशत चढ़कर 8,965.65 पर चल रहा था।
 
कारोबारियों ने कहा कि रुझान में तेजी मुख्य तौर पर विदेशी कोषों के सतत प्रवाह और खुदरा निवेशकों की ओर से निरंतर लिवाली बरकरार रहने के मद्देनजर आई। (भाषा)
ये भी पढ़ें
भारत को गॉर्जियन ड्रोनों की बिक्री करेगा अमेरिका!