• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Sensex Closes 561 Points Lower As Markets Break 4-Day Winning Streak
Written By
Last Modified: बुधवार, 24 जून 2020 (17:53 IST)

शेयर बाजारों में 4 दिन की तेजी के सिलसिले पर ब्रेक, सेंसेक्स 561 अंक टूटा

Stock market
मुंबई। शेयर बाजारों में चार कारोबारी सत्रों की तेजी का सिलसिला बुधवार को थम गया। कमजोर वैश्विक रुख के बीच वित्तीय कंपनियों के शेयरों में बिकवाली से बाजार ने शुरुआती लाभ गंवा दिया और सेंसेक्स 561 अंक की बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ।
 
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 561.45 अंक या 1.58 प्रतिशत के नुकसान से 34,868.98 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 35,706.55- 34,794.93 अंक के दायरे में रहा।
 
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 165.70 अंक या 1.58 प्रतिशत के नुकसान से 10,305.30 अंक पर आ गया। दिन में यह ऊपर में 10,553.15 अंक और नीचे में 10,281.95 अंक तक गया था।
 
सेंसेक्स की कंपनियों में इंडसइंड बैंक का शेयर सबसे अधिक 7 प्रतिशत से अधिक टूटा। आईसीआईसीआई बैंक, पावरग्रिड, एक्सिस बैंक, एसबीआई और भारती एयरटेल के शेयर भी नुकसान में रहे।
 
दूसरी ओर एशियन पेंट्स, आईटीसी, नेस्ले इंडिया और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर लाभ में रहे। कारोबारियों ने कहा कि सकारात्मक रुख के साथ खुलने के बावजूद वित्तीय कंपनियों के शेयरों में बिकवाली से घरेलू बाजार नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए। यूरोपीय बाजारों की कमजोर शुरुआत से भी यहां धारणा प्रभावित हुई।
 
शुरुआती कारोबार में पेरिस, फ्रैंकफर्ट और लंदन के बाजार 2 प्रतिशत से अधिक टूट गए। अन्य एशियाई बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग और जापान का निक्की नुकसान में रहे। चीन का शंघाई कम्पोजित और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी लाभ के साथ बंद हुए।
 
अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 1.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ 42.14 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। अंतर बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया छह पैसे के नुकसान से 75.72 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ। (भाषा)
ये भी पढ़ें
तोड़ा सोशल डिस्टेंसिंग का नियम तो बज उठेगा अलार्म, इंदौर एयरपोर्ट पर लगी मशीन