• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Latest Mumbai Stock Exchange Prices for June 10, 2025
Last Updated :मुंबई , मंगलवार, 10 जून 2025 (18:30 IST)

Share bazaar में 4 दिनों से जारी तेजी थमी, उतार चढ़ावभरे कारोबार में Sensex 53 अंक गिरा, Nifty भी फिसला

मिले-जुले वैश्विक संकेतों के बीच बैंक और ऊर्जा शेयरों में मुनाफावसूली होने से स्थानीय शेयर बाजार में 4 दिनों से जारी तेजी मंगलवार को थम गई। उतार-चढ़ावभरे कारोबार में मानक सूचकांक सेंसेक्स 53 अंक गिरा

Mumbai Stock Exchange
Share bazaar Down: मिले-जुले वैश्विक संकेतों के बीच बैंक और ऊर्जा शेयरों में मुनाफावसूली होने से स्थानीय शेयर बाजार में 4 दिनों से जारी तेजी मंगलवार को थम गई। उतार-चढ़ावभरे कारोबार में मानक सूचकांक सेंसेक्स 53 अंक गिरकर बंद हुआ जबकि निफ्टी लगभग स्थिर रहा। बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 53.49 अंक यानी 0.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ 82,391.72 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 14 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए जबकि 15 लाभ में रहे और 1 अपरिवर्तित रहा। निफ्टी (Nifty) में भी गिरावट रही।
 
सेंसेक्स बढ़त के साथ खुला लेकिन बाद में गिरा : सेंसेक्स बढ़त के साथ खुला और सुबह के कारोबार में 235.58 अंक चढ़कर 82,680.79 पर पहुंच गया था। लेकिन दोपहर के सत्र में दिग्गज कंपनियों रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक में मुनाफावसूली होने के कारण यह अपनी बढ़त गंवा बैठा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी महज 1.05 अंक की बढ़त के साथ 25,104.25 पर बंद हुआ। पिछले 4 कारोबारी सत्रों में निफ्टी ने 560 अंक यानी 2.27 प्रतिशत से अधिक की छलांग लगाई जबकि सेंसेक्स 1,707.7 अंक यानी 2.11 प्रतिशत चढ़ा।ALSO READ: Share bazaar में लगातार चौथे दिन भी रही तेजी, बैंक शेयरों में बढ़त से Sensex 256 अंक हुआ मजबूत, निफ्टी भी चढ़ा
 
रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (शोध) अजीत मिश्रा ने कहा कि बाजार में सुस्ती रही और यह लगभग अपरिवर्तित बंद हुआ। मिश्रित वैश्विक संकेतों के बीच निवेशक थोड़े सतर्क बने हुए हैं और सूचकांक के दिग्गजों के बीच अलग-अलग रुझान समग्र धारणा को प्रभावित कर रहे हैं।
 
इन प्रमुख कंपनियों के शेयरों में रहा उतार-चढ़ाव : सेंसेक्स के समूह में शामिल कंपनियों में से एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील, बजाज फिनसर्व, आईसीआईसीआई बैंक, मारुति, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक और महिंद्रा एंड महिंद्रा में गिरावट आई। दूसरी तरफ टेक महिंद्रा, टाटा मोटर्स, इन्फोसिस, एचसीएल टेक, इंडसइंड बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। विश्लेषकों का कहना है कि निवेशक लंदन में आयोजित अमेरिका-चीन व्यापार वार्ता के नतीजों का इंतजार कर रहे हैं।ALSO READ: शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार रही गिरावट, Sensex 200 और Nifty 61 अंक फिसला
 
बीएसई स्मालकैप सूचकांक 0.33 प्रतिशत चढ़ा : छोटी कंपनियों का बीएसई स्मालकैप सूचकांक 0.33 प्रतिशत चढ़ गया जबकि मझौली कंपनियों से संबंधित मिडकैप सूचकांक में 0.04 प्रतिशत की तेजी रही। क्षेत्रवार सूचकांकों में सूचना प्रौद्योगिकी खंड 1.58 प्रतिशत चढ़ गया जबकि जन-केंद्रित खंड में 1.11 प्रतिशत और ऊर्जा खंड में 0.95 प्रतिशत की तेजी रही, वहीं रियल्टी खंड 1.18 प्रतिशत के नुकसान में रहा।
 
बीएसई पर सूचीबद्ध 2,232 कंपनियां बढ़त में रहीं : बीएसई पर सूचीबद्ध 2,232 कंपनियां बढ़त में रहीं जबकि 1,805 शेयरों में गिरावट रही और 135 अन्य अपरिवर्तित रहे। इस बीच म्यूचुअल फंड निकाय एम्फी के आंकड़ों से पता चला है कि मई में इक्विटी म्यूचुअल फंड में शुद्ध प्रवाह 21.66 प्रतिशत घटकर 19,013.12 करोड़ रुपए पर आ गया, जो 12 महीने का सबसे निचला स्तर है। इक्विटी फंड में निवेश घटने का यह लगातार 5वां महीना रहा।ALSO READ: 3 दिन घटा तो 2 दिन हरे निशान में बंद हुआ शेयर बाजार, क्या है अस्थिरता की वजह?
 
शेयरों के चढ़े दाम को देखकर निवेशकों ने सतर्कता बरती : सैमको म्यूचुअल फंड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विराज गांधी ने कहा कि मई के पूरे महीने में घरेलू इक्विटी बाजार भू-राजनीतक चिंताओं और मुनाफावसूली के कारण नरम रहा। शेयरों के चढ़े दाम को देखकर निवेशकों ने सतर्कता बरती जिसका नतीजा इक्विटी प्रवाह में सुस्ती के रूप में देखने को मिला।
 
FII सोमवार को खरीदार रहे : शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII ) ने सोमवार को 1,992.87 करोड़ रुपए मूल्य के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की।
 
एशियाई (Asian) और अमेरिकी (American) बाजारों में : एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की 225 सूचकांक सकारात्मक क्षेत्र में बंद हुए जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग मामूली रूप से गिरकर बंद हुए। यूरोपीय बाजार मिले-जुले रुख के साथ कारोबार कर रहे थे। सोमवार को अधिकांश अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए थे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.39 प्रतिशत चढ़कर 67.19 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
क्या मंगल दोष का राजा रघुवंशी की हत्या से कोई संबंध है? पिता का भी छलका दर्द