रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Latest Mumbai Stock Exchange Prices for 9th April 2025
Last Updated :मुंबई , बुधवार, 9 अप्रैल 2025 (17:37 IST)

Share bazaar: वैश्विक बाजार में आई गिरावट, Sensex 380 अंक फिसला, Nifty भी 137 अंक टूटा

विश्लेषकों ने कहा कि रिजर्व बैंक के नीतिगत मोर्चे पर सकारात्मक कदम उठाने के बावजूद वैश्विक व्यापार चिंताएं बाजार पर हावी रहीं और निवेशकों ने बिकवाली को प्राथमिकता दी।

Mumbai Stock Exchange
Share bazaar News: बढ़ते व्यापार तनाव से वैश्विक बाजारों में आई गिरावट के बीच स्थानीय शेयर बाजार बुधवार को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की तरफ से प्रमुख नीतिगत दर में 0.25 प्रतिशत की एक और कटौती किए जाने के बावजूद नुकसान के साथ बंद हुए। सेंसेक्स (Sensex) करीब 380 अंक फिसल गया जबकि निफ्टी (Nifty) में 137 अंक की गिरावट रही। विश्लेषकों ने कहा कि रिजर्व बैंक के नीतिगत मोर्चे पर सकारात्मक कदम उठाने के बावजूद वैश्विक व्यापार चिंताएं बाजार पर हावी रहीं और निवेशकों ने बिकवाली को प्राथमिकता दी।
 
बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 379.93 अंक यानी 0.51 प्रतिशत गिरकर 73,847.15 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 554.02 अंक गिरकर 73,673.06 अंक के निचले स्तर तक फिसल गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का मानक सूचकांक निफ्टी भी 136.70 अंक यानी 0.61 प्रतिशत गिरकर 22,399.15 अंक पर आ गया। कारोबार के दौरान एक समय यह 182.6 अंक गिरकर 22,353.25 अंक पर आ गया था।ALSO READ: Share bazaar: घरेलू शेयर बाजारों में शुरुआती कारोबार में आई गिरावट, Sensex 554 और Nifty 179 अंक फिसला
 
एशियाई (Asian) और अमेरिकी (American) बाजारों में : एशियाई बाजारों में कमजोर रुझानों को दर्शाते हुए घरेलू सूचकांक गिरावट के साथ खुले और पूरे सत्र के दौरान नकारात्मक दायरे में ही बने रहे। दरअसल, अमेरिका के चीन पर सीमा शुल्क को बढ़ाकर 104 प्रतिशत करने की घोषणा से व्यापार युद्ध गहराने की आशंका बढ़ गई है।
 
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि जवाबी शुल्क लागू होने के बाद वैश्विक वित्तीय बाजारों में नए सिरे से बिकवाली का दबाव देखा जा रहा है। व्यापार युद्ध वैश्विक जोखिम को बढ़ा रहा है और अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल में वृद्धि से दुनिया की सुरक्षित राजकोषीय संपत्तियों में बिकवाली हो रही है। नायर ने कहा कि हालांकि भारत में रेपो दर में कटौती के साथ एक उदार नीतिगत रुख अपनाने को रचनात्मक कदम के रूप में लिया गया है। लेकिन बाजार की समग्र धारणा को ऊपर उठाने में इसका योगदान बहुत कम रहा है, क्योंकि दुनिया मंदी के जोखिम को स्वीकार कर रही है।
 
इन प्रमुख कंपनियों के शेयरों में रहा उतार-चढ़ाव : सेंसेक्स के समूह में शामिल कंपनियों में से भारतीय स्टेट बैंक, टेक महिंद्रा, लार्सन एंड टुब्रो, टाटा स्टील, सन फार्मा, इन्फोसिस, एचसीएल टेक, ऐक्सिस बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और एनटीपीसी के शेयरों में गिरावट का रुख हावी रहा। दूसरी तरफ नेस्ले, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाइटन, पॉवर ग्रिड, अल्ट्राटेक सीमेंट और आईटीसी के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए।
 
एशिया के अन्य बाजारों में जापान के निक्की और दक्षिण कोरिया के कॉस्पी में गिरावट दर्ज की गई जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त के साथ बंद हुआ। निक्की सूचकांक करीब 4 प्रतिशत तक लुढ़क गया। यूरोप के बाजार दोपहर के सत्र में भारी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। मंगलवार को अमेरिकी बाजार भी बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए थे।ALSO READ: टैरिफ का टेरर, धराशायी हुए दुनियाभर के शेयर बाजार, चीन ने बताया आर्थिक धौंस, ट्रंप बोले- फैसला वापस नहीं लूंगा
 
आरबीआई ने की दूसरी बार ब्याज दरों में 0.25 प्रतिशत की कटौती : भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक नीति समिति ने बुधवार को लगातार दूसरी बार ब्याज दरों में 0.25 प्रतिशत की कटौती की। इसके साथ आरबीआई ने अपने नीतिगत रुख को भी 'तटस्थ' से बदलकर 'उदार' कर दिया, जो भविष्य में और अधिक कटौती का संकेत देता है। रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (शोध) अजित मिश्रा ने कहा कि चीन पर नए अमेरिकी शुल्क की घोषणा के बाद बाजार की धारणा प्रभावित हुई। रिजर्व बैंक की घोषणा पर भी बाजार ने कोई सार्थक प्रतिक्रिया नहीं दी।ALSO READ: Trump tariff और चीन की जवाबी कार्रवाई से वैश्विक शेयर बाजारों में आई भारी गिरावट, Sensex और Nifty फिसले
 
विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने सोमवार को 4,994.24 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर बेचे : शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 4,994.24 करोड़ रुपए मूल्य के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की। इस बीच वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 4.23 प्रतिशत गिरकर 60.16 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। मंगलवार को बीएसई सेंसेक्स 1,089.18 अंक बढ़कर 74,227.08 अंक और एनएसई निफ्टी 374.25 अंक चढ़कर 22,535.85 अंक पर रहा था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
कहां गई 56 इंच की छाती, Waqf law संविधान विरोधी, अहमदाबाद अधिवेशन में राहुल गांधी की चेतावनी- देश में आने वाला है आर्थिक तूफान