शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. india china clash at pangong tso lake affects stock market sensexdown over 550 points
Written By
Last Modified: सोमवार, 31 अगस्त 2020 (14:19 IST)

चीन से तनाव का शेयर बाजार पर असर, निवेशकों के डूबे 4 लाख करोड़ रुपए

चीन से तनाव का शेयर बाजार पर असर, निवेशकों के डूबे 4 लाख करोड़ रुपए - india china clash at pangong tso lake affects stock market sensexdown over 550 points
मुंबई। लद्दाख में एलएसी पर चीनी सेना ने एक फिर घुसपैठ की कोशिश की, जिसे भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया।
 
सीमा पर तनाव का असर भारतीय शेयर बाजार पर भी दिखाई दिया। तनाव से शेयर बाजार में ऊपरी स्तर से तेज गिरावट आई है। सेंसेक्स में 700 अंकों की गिरावट आ गई जबकि निफ्टी करीब 200 अंक फिसल गया।
 
गिरावट से निवेशकों के 4 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा डूब गए। तनाव बढ़ने बाजार से बाजार में मुनाफावसूली हावी हो गई।
 
हैवीवेट शेयर्स आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, मारुति, एचडीएफसी, एचयूएल 5 प्रतिशत तक टूट गए। शुरुआत में जीडीपी आंकड़ों से शेयर बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली थी। सेंसेक्स में 500 अंकों से ज्यादा उछाल दर्ज की गई। निफ्टी में भी 130 अंकों की तेजी रही।
ये भी पढ़ें
भारत के 5 राज्यों में कोरोनावायरस के 62.47 फीसदी Active Cases