• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Coronavirus Active Cases in India
Written By
Last Modified: सोमवार, 31 अगस्त 2020 (14:24 IST)

भारत के 5 राज्यों में कोरोनावायरस के 62.47 फीसदी Active Cases

भारत के 5 राज्यों में कोरोनावायरस के 62.47 फीसदी Active Cases - Coronavirus Active Cases in India
नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस (कोविड-19) महामारी का कहर लगातार बढ़ रहा है और इसके सर्वाधिक सक्रिय मामलें महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश, कर्नाटक, उत्तरप्रदेश और तमिलनाडु राज्यों में हैं।
देश में कोरोना के कुल 7,81,975 सक्रिय मामले हैं जिनमें से 4,88,515 इन 5 राज्यों में हैं, जो कुल सक्रिय मामलों का 62.47 प्रतिशत है। महाराष्ट्र में 193889, आंध्रप्रदेश में 99129, कर्नाटक में 88110, उत्तरप्रदेश में 54,666 और तमिलनाडु में 52721 सक्रिय मामले हैं।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना के रिकॉर्ड 78,512 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 36,21,245 हो गई है। वहीं इस दौरान 971 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 64,469 पर पहुंच गई है। देश में इस दौरान 60,867 मरीज स्वस्थ हुए हैं, जिससे कोरोना से मुक्ति पाने वालों की संख्या 27,74,801 हो गई है। (वार्ता)

 
ये भी पढ़ें
कोरोनावायरस Live Updates : मुंबई में कोरोना का कहर, 24 घंटे के अंदर 31 प्रतिशत मौतें