विदेशी निवेशकों ने की 2118 करोड़ की बिकवाली
नई दिल्ली। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में बढ़ोतरी के संकेत से बीते सप्ताह विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने घरेलू पूंजी बाजार से 2117.79 करोड़ रुपए निकाले।
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार एफपीआई ने 16 से 20 मई के दौरान सप्ताह के पहले दिन बाजार में 1756.88 करोड़ रुपए (26.32 करोड़ डॉलर) का निवेश किया लेकिन अगले लगातार चार दिन में उनकी बिकवाली 3874.67 करोड़ रुपए (58.01 करोड़ डॉलर) पर पहुंच गई। इस प्रकार उन्होंने बाजार से 2117.79 करोड़ रुपए (31.69 करोड़ डॉलर) निकाले।
विशेषज्ञों के अनुसार फेड रिजर्व के पिछले महीने की बैठक के जारी ब्योरे में जून से ब्याज दरों में बढ़ोतरी के संकेत दिए गए हैं। इससे वहां बेहतर रिटर्न मिलने की उम्मीद में विदेशी निवेशकों ने आलोच्य अवधि में पूंजी बाजार में जमकर बिकवाली की।
उल्लेखनीय है कि इसके पिछले सप्ताह (9 से 13 मई के दौरान) एफपीआई ने पूंजी बाजार में 420.7 करोड़ रुपए अर्थात 6.37 करोड़ डॉलर का शुद्ध निवेश किया था। इसमें उनकी 1203.65 करोड़ रुपए की लिवाली और 782.95 करोड़ रुपए की बिकवाली शामिल है। (वार्ता)