शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. BSE, Sensex, Nifty, Stock Marke
Written By
Last Modified: मंगलवार, 4 जुलाई 2017 (18:06 IST)

मिसाइल परीक्षण से टूटा शेयर बाजार

मिसाइल परीक्षण से टूटा शेयर बाजार - BSE, Sensex, Nifty, Stock Marke
मुंबई। उत्तर कोरिया द्वारा उसके पहले अंतरमहादेशीय बैलेस्टिक मिसाइल के परीक्षण से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बने भू-राजनीतिक तनाव के कारण मंगलवार को दुनिया के अन्य शेयर बाजारों के साथ घरेलू शेयर बाजार भी गिरावट में रहे। 
 
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 0.04 प्रतिशत यानी 11.83 अंक फिसलकर 31,209.79 अंक पर आ गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 0.02 प्रतिशत यानी 1.70 अंक की मामूली गिरावट में 9,613.30 अंक पर बंद हुआ। रिलायंस, एचडीएफसी और इंफोसिस जैसी दिग्गज कंपनियों में हुई लिवाली से प्रमुख सूचकांकों पर ज्यादा दबाव नहीं बना। हालांकि मझौली कंपनियों में अधिक गिरावट देखी देखी गई। बीएसई का मिडकैप 0.34 प्रतिशत लुढ़ककर 14,758.84 अंक पर आ गया। छोटी कंपनियों का सूचकांक स्मॉलकैप 0.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15,566.93 अंक पर रहा। 
 
वस्तु एवं सेवा कर लागू होने से उत्साहित निवेशकों की लिवाली आज सुबह भी बाजार में जारी रही। इससे सेंसेक्स 109.59 अंक की तेजी के साथ 31,331.21 अंक पर खुला और आरंभिक कारोबार में ही 31,353.46 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया, लेकिन उत्तर कोरिया द्वारा बैलेस्टिक मिसाइल परीक्षण की खबर आने के बाद बाजार पर दबाव बना और यह लाल निशान में चला गया। दोपहर बाद कुछ समय के लिए यह हरे निशान में लौटा भी, पर अंतत: गत दिवस की तुलना में 11.83 अंक टूटकर 31,209.79 अंक पर बंद हुआ। 
 
बीएसई में कुल 2,793 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,338 के शेयर बढ़त में और 1,320 के लाल निशान में रहे जबकि 135 के शेयरों के भाव अपरिवर्तित रहे। उत्तर कोरिया ने आज कहा कि उसने अंतरमहादेशीय बैलेस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है। विशेषज्ञों का कहना है कि इससे उसकी मारक क्षमता अमेरिका तक हो गई है। साथ ही मिसाइल के जापान के जल क्षेत्र में गिरने से भी इलाके में भू-राजनीतिक तनाव बढ़ गया है।
 
घरेलू स्तर पर निफ्टी का ग्राफ भी लगभग सेंसेक्स जैसा ही रहा। यह 30.90 अंक की तेजी में 9,645.90 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान इसका उच्चतम स्तर 9,650.65 अंक और न्यूनतम स्तर 9,595.50 अंक रहा। अंतत: गत दिवस की तुलना में 1.70 अंक टूटकर यह 9,613.30 अंक पर रहा। निफ्टी की 51 कंपनियों में से 21 हरे निशान में और शेष 30 लाल निशान में रहीं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
दुष्कर्म के आरोपी को महिलाओं ने पीट-पीटकर मार डाला (वीडियो)