शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. सेंसेक्स 314 अंक लुढ़का, निफ्टी भी 17900 से नीचे आया
Written By
Last Modified: बुधवार, 17 नवंबर 2021 (18:21 IST)

सेंसेक्स 314 अंक लुढ़का, निफ्टी भी 17900 से नीचे आया

Bombay stock exchange | सेंसेक्स 314 अंक लुढ़का, निफ्टी भी 17900 से नीचे आया
मुंबई। रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक और कोटक बैंक में कमजोरी के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स बुधवार को 314 अंक टूट गया। इसी तरह निफ्टी भी कारोबार के अंत में 100.55 अंक यानी 0.56 फीसदी टूटकर 17,898.65 पर आ गया।

बैंकिंग, तेल और गैस तथा फार्मा शेयरों में मुनाफावसूली के चलते प्रमुख शेयर सूचकांकों में लगातार दूसरे दिन करीब आधा प्रतिशत की गिरावट हुई। इस दौरान 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स लगातार दूसरे दिन नुकसान दर्शाते हुए 314.04 अंक यानी 0.52 प्रतिशत की गिरावट के साथ 60,008.33 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 60,426.61 के ऊपरी स्तर और 59,944.77 के निचले स्तर को छुआ।

इसी तरह निफ्टी भी कारोबार के अंत में 100.55 अंक यानी 0.56 फीसदी टूटकर 17,898.65 पर आ गया। सेंसेक्स में सबसे अधिक दो प्रतिशत की गिरावट एक्सिस बैंक में हुई। इसके अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज, कोटक बैंक, भारती एयरटेल, टाइटन, डॉ. रेड्डीज और एमएंडएम भी लाल निशान में रहे। दूसरी ओर मारुति सुजूकी, एशियन पेंट्स, पावरग्रिड और एनटीपीसी मुनाफे में रहने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, अमेरिका में खुदरा बिक्री के मजबूत आंकड़े वैश्विक बाजारों को प्रेरित करने में विफल रहे और घरेलू सूचकांक कारोबार के दौरान लाल निशान में दिखाई दिए। ब्रिटेन में मुद्रास्फीति की दर अक्टूबर में 4.2% थी, जो एक महीने पहले 3.1% रही थी। इससे मुद्रास्फीति को लेकर निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई।

नायर ने कहा कि एक रिपोर्ट में चिप और सेमी-कंडक्टर की कमी से जल्द राहत मिलने की बात कही गई, जिसके चलते दिन के कारोबार में ऑटो सेक्टर फोकस में था। सेक्टर के लिहाज से बीएसई रियल्टी, ऊर्जा, तेल और गैस, दूरसंचार और बैंकेक्स 1.79 फीसदी तक गिरे, जबकि बिजली, ऑटो, उपयोगिता और स्वास्थ्य देखभाल सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए।

व्यापक मिडकैप सूचकांक 0.21 फीसदी गिरकर बंद हुआ जबकि स्मॉलकैप सूचकांक मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ। रेलिगेयर ब्रोकिंग के उपाध्यक्ष (शोध) अजीत मिश्रा ने कहा कि कारोबार की अंतिम घंटों में मुनाफावसूली के चलते बाजार में गिरावट हुई और कमजोर वैश्विक संकेतों से भी धारणा प्रभावित हो रही है।

अन्य एशियाई बाजारों में हांगकांग, टोक्यो और सोल के शेयर बाजार नुकसान के साथ बंद हुए, जबकि शंघाई में कारोबार बढ़त के साथ समाप्त हुआ। यूरोप के ज्यादातर शेयर बाजारों में मध्य सत्र के दौरान बढ़त थी। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.90 प्रतिशत गिरकर 81.69 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।(भाषा)
ये भी पढ़ें
Kulgam Encounter : जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में 2 जगहों पर एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने TRF कमांडर सिकंदर समेत 5 आतंकियों को किया ढेर