• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Bombay Stock Exchange
Written By
Last Modified: बुधवार, 6 फ़रवरी 2019 (13:09 IST)

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स हुआ मजबूत, निफ्टी 11 हजार के पार

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स हुआ मजबूत, निफ्टी 11 हजार के पार - Bombay Stock Exchange
मुंबई। घरेलू एवं विदेशी निवेशकों की भारी लिवाली तथा सूचना प्रौद्योगिकी एवं धातु कंपनियों में तेजी से बुधवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 250 अंक से अधिक की मजबूती रही तथा निफ्टी 11 हजार अंक के स्तर को पार कर गया।


बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 255.89 अंक यानी 0.70 प्रतिशत ऊपर 36,872.70 अंक पर चल रहा था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 81.40 अंक यानी 0.74 प्रतिशत की बढ़त लेकर 11,015.75 अंक पर चल रहा था।

मंगलवार को सेंसेक्स 34.07 अंक यानी 0.09 प्रतिशत की तेजी के साथ 36,616.81 अंक पर और निफ्टी 22.10 अंक यानी 0.20 प्रतिशत की बढ़त लेकर 10,934.35 अंक पर बंद हुआ था। प्राथमिक आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 420.65 करोड़ रुपए की शुद्ध लिवाली की।

घरेलू संस्थागत निवेशक भी 194.31 करोड़ रुपए के शुद्ध लिवाल रहे। कच्चा तेल 0.06 प्रतिशत की तेजी के साथ 62.02 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था। एशियाई बाजारों में जापान का निक्की 0.41 प्रतिशत की तेजी में चल रहा था। चीन तथा दक्षिण कोरिया में चंद्र नववर्ष को लेकर बाजार बंद रहे।
ये भी पढ़ें
उड़ते विमान में पायलट ने बंद कर दिया गलत इंजन, खतरे में पड़ी 156 यात्रियों की जान