• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

पठान की दीवानी है पूर्व मिस इंडिया

पठान की दीवानी है पूर्व मिस इंडिया -
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेन्द्रसिंह धोनी और उपकप्तान युवराजसिंह भले ही मॉडलिंग से फिल्मों में आई दीपिका पादुकोण के दीवाने हों, लेकिन पूर्व मिस इंडिया सयाली भगत तेज गेंदबाज इरफान पठान के खेल की दीवानी हैं।

कानपुर में एक ज्वैलरी शॉप का उद्घाटन करने आई सयाली ने कहा कि उनके ड्रीम हीरो तो दिलीप कुमार है, लेकिन पंसदीदा खिलाड़ी भारतीय टीम के गेंदबाज इरफान पठान है।

सयाली ने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम में इरफान पठान का जवाब नहीं है। उन्होंने कहा कि वैसे कुछ समय पहले एमटीवी के बकरा कार्यक्रम में उन्होंनें भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ के सामने शादी करने का प्रस्ताव रख उन्हें बकरा बनाया था।

उन्होंने बताया कि उनकी पहली फिल्म इमरान हाशमी के साथ 'दि ट्रेन' थी और आने वाले समय में भी वे हाशमी के साथ काम करना चाहेंगी। फिलहाल उनकी आने वाली फिल्मों में हल्ला बोल, गुडलक और ब्लैक गाँधी है।