मंगलवार, 11 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

सात क्रिकेटरों को 40 लाख का फ्लैट

सात क्रिकेटरों को 40 लाख का फ्लैट -
केरल के एसआरके ग्रुप ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर और स्थानीय स्टार शांतकुमारन श्रीसथ समेत टीम इंडिया के सात क्रिकेटरों को समुद्र के नजारा दिखाने वाले फ्लैट देने की घोषणा की है। इन फ्लेटों की कीमत 40-40 लाख रुपए है

केरल की रणजी ट्रॉफी के प्रायोजक एसआरके ग्रुप ने सचिन, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़, श्रीसंथ, महेंद्रसिंह धोनी, युवराजसिंह और इरफान पठान को फ्लैट देने की घोषणा की है।

केरल क्रिकेट संघ (केसीए) के सचिव टीएस मैथ्यू ने बताया कि एसआरके समूह के अध्यक्ष मलिक ने संघ के साथ एक साल के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं। यह समझौता टीम इंडिया के ट्‍वेंटी-20 चैंपियनशिप जीतने के बाद हुआ है।

मैथ्यू ने कहा कि हम इसे सही समय पर सही समझौते के रूप में देखते हैं। इससे राज्य की युवा प्रतिभाओं को निखारने में मदद मिलेगी। उम्मीद है कि केरल श्रीसंथ जैसे दूसरे क्रिकेटर भी टीम इंडिया को दे सकेगा।