हॉलैंड के खिलाफ होगी ब्राजील की परीक्षा
पाँच बार की चैम्पियन ब्राजील की टीम के कोच डुंगा ने कहा कि उनके खिलाड़ी इस बात से भली भांति वाकिफ हैं कि हॉलैंड के खिलाफ फीफा विश्व कप के क्वार्टर फाइनल मैच में उनकी कठिन परीक्षा होगी।चिली पर 3-0 से जीत दर्ज करने के बाद डुंगा ने कहा कि उनके खिलाड़ियों को पता है कि शनिवार को हॉलैंड के खिलाफ मैच के बाद चीजें गंभीर हो जाएगी।डुंगा के अनुसार हॉलैंड के खिलाफ खेलना काफी कठिन है। ब्राजील को इसके लिए तैयार होना होगा। उन्होंने कहा कि उनका फुटबॉल खेलने का तरीका दक्षिण अमेरिकी फुटबॉल से काफी मिलता जुलता है। वे डिफेंसिव रहने की कोशिश नहीं करते। वे तकनीकी रूप से कुशल हैं और हमें इस मुकाबले के लिए तैयार होना होगा। उनकी टीम मजबूत है। दक्षिण अफ्रीका में अभी तक ब्राजील को कड़ी चुनौती का सामना नहीं करना पड़ा है। ग्रुप 'जी' में भी उसने आसानी से उत्तर कोरिया को 2-1, आईवरी कोस्ट को 3-1 से हराने के बाद पुर्तगाल से 0-0 से ड्रॉ खेलकर अगले दौर में प्रवेश किया। इसके बाद ब्राजील का सामना चिली से हुआ, जिस पर हाल के वर्षो में उसने दबदबा बनाए रखा है। (भाषा)