हेनिन का टोरंटो कप पर कब्जा
विश्व की नंबर एक खिलाड़ी जस्टिन हेनिन ने तीसरी वरीयता प्राप्त येलेना यानकोविच को रविवार को यहाँ 7-6, 7-5 से हराकर टोरंटो टेनिस कप पर दूसरी बार कब्जा जमा लिया।25
साल की बेल्जियम की हेनिन विम्बलडन के सेमीफाइनल में पराजय के बाद अपना पहला टूर्नामेंट खेल रही थी, लेकिन उनके खेल में कोई सुस्ती नहीं दिखाई दी और उन्होंने साल का अपना छठा खिताब टूर्नामेंट बिना कोई सेट गँवाए जीत लिया।सर्बिया की 22 साल की यानकोविच दोनों खिलाड़ियों के बीच अब तक हुए सभी सात मैच गँवा चुकी हैं, लेकिन हेनिन को अपने कॅरियर के 35वें खिताब के लिए काफी पसीना बहाना पड़ा। यानकोविच ने दो घंटे 18 मिनट तक उनका जमकर मुकाबला किया और हेनिन को छह मैच प्वाइंट के बाद ही जीत मिल सकी।इस खिताब से हेनिन की यूएस ओपन की तैयारियों को काफी बल मिला है। फ्रेंच ओपन चैम्पियन हेनिन साल के आखिरी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में उतरने से पहले अगले हफ्ते आराम करेंगी।