हार से टूट गया हूँ-रोनाल्डो
पुर्तगाल के कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने स्वीकार किया कि अपने आईबेरियन प्रतिद्वंद्वी स्पेन से विश्व कप के अंतिम सोलह में 0-1 की हार से वे पूरी तरह टूट गए हैं।रीयाल मैड्रिड का यह 25 वर्षीय स्टार स्ट्राइकर फिर से प्रमुख चैंपियनशिप में अपने क्लब की फॉर्म को देश की तरफ से जारी रखने में नाकाम रहा। उन्होंने कहा कि वे यूरोपीय चैंपियन के हाथों हारकर बहुत दुखी हैं।रोनाल्डो ने कहा कि मैं टूटे हुए व्यक्ति की तरह महसूस कर रहा हूँ। मैं पूरी तरह से गमगीन और हताश हूँ और मुझे अकल्पनीय पीड़ा हो रही है। रोनाल्डो की टीम चार में से तीन मैच में गोल करने में असफल रही।उसने लीग चरण में उत्तर कोरिया को 7-0 से रौंदा जिसमें रोनाल्डो दो साल बाद अपनी राष्ट्रीय टीम की तरफ से पहला गोल करने में सफल रहे थे। उन्होंने इस बात का भी खंडन किया कि उन्होंने कोच कालरेस क्वीरोज का अपमान किया।उन्होंने हार से संबंधित सवालों के जवाब देने से इन्कार कर दिया। रोनाल्डो ने कहा कि मैं कैसे इसकी (हार की) व्याख्या कर सकता हूँ। कालरेस क्वीरोज से सवाल करो। मैं जानता हूँ कि मैं कप्तान हूँ और अपनी जिम्मेदारियाँ समझता हूँ। (भाषा)