Last Modified: नई दिल्ली ,
बुधवार, 19 फ़रवरी 2014 (18:05 IST)
सोमदेव पहुंचे दिल्ली ओपन के क्वार्टर फाइनल में
FILE
नई दिल्ली। सोमदेव देववर्मन 1 लाख डॉलर इनामी एटीपी दिल्ली ओपन टेनिस टूर्नामेंट में चीन के दाई वु पर 6-2, 6-2 से आसान जीत दर्ज करके क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
दोनों देशों के नंबर एक खिलाड़ियों के बीच खेला गया यह मुकाबला अपेक्षानुरूप रोमांचक नहीं रहा, क्योंकि चीनी खिलाड़ी ने कई गलतियां कीं और वह भारतीय खिलाड़ी के सामने अधिक देर तक नहीं टिक पाया।
सोमदेव ने आरके खन्ना टेनिस स्टेडियम में खेले गए इस मैच में केवल 62 मिनट में यह मैच जीता। यह 96वीं रैंकिंग के सोमदेव और एटीपी रैंकिंग सूची में 212वें नंबर पर काबिज वु के बीच पहला मुकाबला था।
सोमदेव ने मैच के बाद कहा कि वु बेहतर खिलाड़ी हैं, लेकिन यह मैच कड़ा नहीं था। मुझे खुशी है कि मैं आगे बढ़ गया हूं। मैं इससे बेहतर खेल सकता हूं। उम्मीद है कि मैं बेहतर खेलूंगा। कोर्ट धीमा है और यह मेरे खेल के अनुकूल है।
वु पहली सर्विस से ही जूझते नजर आए और बेजा गलतियों के कारण वे बैकफुट पर चले गए। खेल सोमदेव के अनुरूप आगे बढ़ा, क्योंकि में बेसलाइन से लंबी रैलियां देखने को मिलीं।
मैच के तीसरे गेम में वु ने अपना बैकहैंड नेट पर मारकर सोमदेव को दो ब्रेक प्वॉइंट दिए। सोमदेव ने पहले फोरहैंड नेट पर मारा लेकिन वु की एक और गलती से भारतीय ने बढ़त हासिल कर ली। (भाषा)