सानिया मिर्जा की 28वीं रैकिंग
सफलता के रथ पर सवार भारतीय टेनिस स्टार सनसनी सानिया मिर्जा सोमवार को जारी ताजा डब्ल्यूटीए रैंकिंग में एक स्थान उठकर अपने सर्वश्रेष्ठ 28वें स्थान पर पहुँच गई हैं।20
वर्षीय सानिया ने गत सप्ताह टोरंटो टेनिस कप में हिस्सा नहीं लिया था, लेकिन इसके बावजूद वह 29वीं रैंकिंग से 28वीं रैंकिंग पर पहुँच गईं। वे अब छह लाख डॉलर के न्यू हैवन टेनिस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी, जहाँ मंगलवार को पहले दौर में उनका मुकाबला स्पेन की अनाबेल मेदिना गैरिग्स से होगा।सानिया का न्यूयॉर्क में 27 अगस्त से शुरू होने वाले वर्ष के आखिरी ग्रैंड स्लेम टूर्नामेंट यूएस ओपन से पहले यह अंतिम टूर्नामेंट होगा, जिसके जरिये वह यूएस ओपन के लिए अपनी तैयारी मजबूत करने की कोशिश करेंगी।भारतीय स्टार यूएस ओपन के मिश्रित युगल मुकाबलों में हमवतन महेश भूपति के साथ उतरेंगी। दोनों इससे पहले इस वर्ष विम्बलडन में एक साथ उतरे थे, लेकिन दूसरे दौर में हार गए थे।सानिया न्यू हैवन टेनिस टूर्नामेंट के युगल में इटली की मारा सांतेनगेलो के साथ उतरेंगी, जबकि यूएस ओपन में उनकी जोड़ी बैथानी मेटैक के साथ रहेगी।इस बीच पुरुषों की एटीपी एकल रैंकिंग में भारत के रोहन बोपन्ना ने अपना 223वाँ और प्रकाश अमृतराज ने अपना 270वाँ स्थान बरकरार रखा है, जबकि करण रस्तोगी एक स्थान खिसककर 340वें स्थान पर पहुँच गए हैं। हाल में युगल में पाकिस्तान के ऐसाम उल हक कुरैशी के साथ शानदार प्रदर्शन करने वाले बोपन्ना युगल रैंकिंग में पाँच स्थान उठकर 84वें स्थान पर पहुँच गए हैं।गत सप्ताह सिनसिनाटी में चेक गणराज्य के मार्टिन डैम के साथ सेमीफाइनल में पहुँचने वाले भारत के लिएंडर पेस एक स्थान उठकर आठवें स्थान पर पहुँच गए हैं, जबकि महेश भूपति एक स्थान फिसलकर 20वें स्थान पर पहुँच गए हैं।