मंगलवार, 28 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली (भाषा) , सोमवार, 20 अगस्त 2007 (19:26 IST)

सानिया-भूपति की जोड़ी यूएस में

सानिया-भूपति की जोड़ी यूएस में -
भारत की टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा साल के अंतिम ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट अमेरिकी ओपन में एक बार फिर महेश भूपति के साथ जोड़ी बनाएँगी।

यह दोनों भारतीय स्टार इससे पहले विम्बलडन के मिश्रित युगल में भी एक साथ खेले थे लेकिन यहां उनका अभियान दूसरे दौर में ही समाप्त हो गया था।

भारतीय टेनिस प्रेमियों को हालाँकि 27 अक्तूबर से शुरू हो रहे अमेरिकी ओपन में इस जोड़ी से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है।