गुरुवार, 13 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: जकार्ता , शुक्रवार, 25 जून 2010 (23:46 IST)

साइना इंडोनेशियाई ओपन के सेमीफाइनल में

साइना इंडोनेशियाई ओपन के सेमीफाइनल में -
FILE
मौजूदा चैंपियन साइना नेहवाल ने पहले गेम में पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए आज यहाँ इंडोनेशियाई ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाकर लगातार दूसरे सुपर सिरीज खिताब की तरफ मजबूती से कदम बढ़ाए।

सिंगापुर सुपर सिरीज जीतने के बाद दुनिया में तीसरे नंबर की खिलाड़ी बनने वाली भारतीय स्टार साइना रूस की इल्ला डीहाल से पहला गेम 17-21 से हार गई। इस शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी ने हालाँकि अगले दो गेम में दबदबा बनाए रखा और दूसरा गेम 21-11 से अपने नाम किया।

निर्णायक गेम में साइना ने सीधे 6-0 की बढ़त हासिल कर ली। रूसी खिलाड़ी ने बीच में 13-10 से अंतर कम कर दिया था लेकिन भारतीय स्टार आखिर में 21-16 से यह गेम और 58 मिनट में मैच अपने नाम करने में सफल रही।

साइना सेमीफाइनल में जापान की चौथी वरीयता प्राप्त इरिको हिरोस से भिड़ेगी, जिन्होंने ॉलैंड की झी याओ को 21-19, 10-21, 22-20 से हराया। (भाषा)