Last Modified: जकार्ता ,
शनिवार, 26 जून 2010 (15:24 IST)
साइना इंडोनेशिया ओपन के फाइनल में
FILE
गत चैम्पियन साइना नेहवाल ने एक बार फिर अपना दबदबा साबित करते हुए आज यहाँ जापान की एरिको हिरोज को 21-9, 21-10 से शिकस्त देकर इंडोनेशिया ओपन सुपर सिरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई।
इस शीर्ष वरीय भारतीय ने सेमीफाइनल मैच में चौथी वरीयता प्राप्त प्रतिद्वंद्वी को चारों खाने चित्त करते हुए जीत दर्ज की। उन्होंने कहीं भी एरिको को वापसी का मौका नहीं दिया। उन्हें इस मुकाबले को अपने नाम करने में केवल 27 मिनट लगे।
अब साइना के पास खिताबों की हैट्रिक करने का मौका है। इससे पहले उन्होंने सिंगापुर ओपन और घरेलू सरजमीं पर इंडियन ओपन ग्रां प्री में ट्राफी जीती थी। (भाषा)