गुरुवार, 13 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: कोलकाता (भाषा) , शुक्रवार, 25 जनवरी 2008 (12:25 IST)

श्वेता सोलंकी दोहरे खिताब के करीब

श्वेता सोलंकी दोहरे खिताब के करीब -
दिल्ली की पाँचवीं वरीयता प्राप्त श्वेता सोलंकी यहाँ चल रहे आईटीएफ जूनियर टेनिस टूर्नामेंट में लड़कियों के वर्ग में दोहरे खिताब के करीब पहुँच गई है जबकि लड़कों के वर्ग में एकल फाइनल तीसरी वरीय सीताराम सुदानवा और आठवीं वरीय आकाश वाग के बीच खेला जाएगा।

श्वेता का खिताबी मुकाबला मुंबई की आठवीं वरीय कायरा श्राफ से होगा। श्वेता ने सेमीफाइनल में तीसरी वरीय रश्मि तेलतुम्बदे को 6-3, 6-1 से जबकि कायरा ने रिषिका सुनकारा को 6-1, 6-2 से मात दी।

श्वेता और इंडानेशिया की उनकी जोड़ीदार ग्रेस सारी यसिदोरा लड़कियों के युगल के फाइनल में भी पहुँच गई हैं। लड़कों के सेमीफाइनल में सीताराम ने उज्बेकिस्तान के छठी वरीय रोमन पिफ्टर को 6-2, 7-5 से और मुंबई के आकाश ने महाराष्ट्र के चौथी वरीय क्रिस्टोफर मार्की को 6-3, 6-2 से हराया।