श्नाइडर पहले मैच में पराजित
पाँचवीं वरीयता प्राप्त पैटी श्नाइडर को न्यू हैवेन टेनिस चैम्पियनशिप के शुरुआती दिन ही रविवार को यहाँ इटली की फ्रांसिस्का श्यावोन के हाथों 6-7, 6-2, 4-6 से पराजय का मुँह देखना पड़ा।स्विट्जरलैंड की श्नाइडर दूसरा सेट जीत बराबरी करने के बाद विजय की ओर बढ़ती दिखाई दे रही थी, लेकिन विश्व में 26वें नंबर की श्यावोन ने उन्हें हैरान करते हुए दूसरे राउंड में जगह बना ली।इस बीच अमेरीका की वानिया किंग ने इटली की तात्याना गार्बिन को 6-4, 6-4 से हराया और उनका अगला मैच चौथी वरीयता प्राप्त रूस की दिनारा सफीना से होगा।पुरुषों में वाइल्ड कार्ड से प्रवेश पाने वाले डोनल्ड यंग ने अपने देश अमेरिका के ही एमर डेलिच को 4-6, 6-3, 6-4 से हराकर एटीपी टूर में अपनी पहली जीत दर्ज की। 18 साल के यंग का अगला मुकाबला शीर्ष वरीय रूस के निकोलाई देविदेंको से होगा।वाइल्ड कार्ड से प्रवेश पाने वाले अमेरिका के ही एक अन्य खिलाड़ी मार्डी फिश ने जर्मनी के फ्लोरियन मेयर को 4-6, 7-5, 6-4 से हराया। अमेरिका के रोबी जिनप्री और माइकल रसेल तथा पूर्व ऑस्ट्रेलियन ओपन चैम्पियन स्वीडन के थामस जोहानसन ने भी अपने-अपने मैच जीत लिए।