मंगलवार, 28 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता

शशिकिरण दूसरे स्थान पर रहे

शशिकिरण दूसरे स्थान पर रहे -
भारत के दूसरे सर्वश्रेष्ठ ग्रैंडमास्टर कृष्णन शशिकिरण ने राइनगोल्डहेल में खत्म हुए आर्डिक्स ओपन शतरंज की 11वीं और आखिरी बाजी में चैम्पियन डेविड नवारा को मात दे दी।

विश्व में 37वें नंबर के शशिकिरण ने टूर्नामेंट के शुरुआती दिन पाँच बाजियों में एक गँवाकर चार अंक हासिल किए थे, लेकिन आखिरी छह बाजियों में शानदार प्रदर्शन करते हुए उन्होंने 5.5 अंक लेकर नवारा की बराबरी कर ली।

इन दोनों खिलाड़ियों के 9.5 अंक रहे, लेकिन बेहतर औसत के आधार पर विश्व में 54वें नंबर के नवारा को टूर्नामेंट का विजेता घोषित कर दिया गया।

शशिकिरण ने कहा कि यह वाकई दिलचस्प टूर्नामेंट है। ग्यारह बाजियों से 9.5 अंक लेने के बावजूद अपने से ऊपर के किसी खिलाड़ी से मेरी मुलाकात नहीं हुई। मैंने आखिरी बाजी तो जीत ली, मगर खिताब नहीं पाने का मुझे अफसोस है।

इस बीच पहले राउंड की पाँच बाजियों में 4.5 अंक बनाने वाले पेंटला हरिकृष्णा ने दूसरे में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया। दूसरे राउंड में उन्होंने एक बाजी गँवाई, एक ड्रॉ कराई और चार जीती।

वह 11 बाजियों से नौ अंक लेकर सातवें नंबर पर रहे। भारत के ही परिमार्जन नेगी ने 11 बाजियों से 7.5 अंक लेकर अंडर 14 वर्ग में पहला पुरस्कार हासिल किया।

नेगी ने पुरस्कार लेने के बाद कहा कि मैं इस पुरस्कार से खुश हूँ। हालाँकि मैं कम से कम दो और बाजियाँ जीत सकता था। अब मुझे एम्सटर्डम में 23 अगस्त से होने वाले टूर्नामेंट का इंतजार है।

वसीली इवानचुक, मामेद्यारोव, शिरोव, ग्रिसचुक और अकोपियन जैसे चोटी के खिलाड़ियों को टूर्नामेंट में नौ अंकों से ही संतोष करना पड़ा।